Caffeine ke fayde

स्टिंग इतना क्यू पीते है ?

बहुत सारे लोग स्टिंग के आदी हो चुके है । बहुत सारे लोग हर रोज दो या तीन बॉटल तो पीते ही पीते है । तो आपके मन मे यह सवाल आता होगा की स्टिंग लोग इतना क्यू पीते है ?

जो हम टीव्ही पर स्टिंग की एडवर्टाइज देखते है , उसमे जो दिखाया जाता है की स्टिंग से एनर्जी बढती है , उत्साह आता है , काम करने मे बहुत ताकत आती है तो क्या यह बात सच है ?

स्टिंग मे आखिर होता क्या है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे है ?

इसका कारण है caffeine। कैफ़ीन एक प्रकार का उत्तेजक पदार्थ हे। कैफ़ीन अगर कम मात्रा मे लिया जाये तो यह शरीर के लिए फायदेमंद होता है ।

sting peene ke fayde । Caffeine ke fayde ।

अब हम caffeine के फायदे देखेंगे ।

codeine के इस्तेमाल से शरीर मे Metabolic रेट बढता है। मेटाबोलिक रेट बढने से शरीर मे ताकत आती है, एनर्जी प्रोडक्शन बढता है ।

कैफ़ीन हमारे रक्त संघटन संस्था और हार्ट को स्टेमुलाईट यांनी उत्तेजित करता हे । इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर दोनो बढते है ।

Caffeine ek naturally painkiller हे । इसमे मसल पेन बॉडी पेन कम होता है और अच्छा लगता है ।

ब्रेन को ब्लड सप्लाय अच्छे से होने की वजह से उसका कार्य बढता है और वह जादा ऍक्टिव्ह रहता है। इसे learning Ability बढती है इसे कॉन्सन्ट्रेशन बढता है ।

अंडरस्टँडिंग अच्छी से होती है। इसे डिसिजन मेकिंग अच्छी होती है। कैफीन एक मूड elevator हे । इसे मूड अच्छा रहता है ।

अगर किसी बात का टेन्शन हो तो वह कम हो जाता है और इंसान रिलैक्स होता है । इसलिये सब फायदे हमे सिंग पीने से हो सकते है ।

लेकिन स्टिंग हमे कभी कबरही पीना चाहिए और दिन मे जादा से ज्यादा एक ही बॉटल पिये और दस 15 दिन में पीए तो उसका फायदा होगा। ज्यादा पीना शरीर के लिए हानिकारक है ।

paneer kolhapuri recipe in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *