Ghutno ke dard ka ilaj

Ghutno ke dard ka ilaj

Ghutno ke dard ka ilaj – हमने इसके पहले आर्टिकल मे घुटनो का दर्द अगर आपको होतो आपको क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए ये बताया है। जिससे आपके घुटनो का दर्द एकदम से कम हो जाये।

इस आर्टिकल मे हम घुटनो के दर्द के ट्रीटमेंट देखेंगे जिसमे आयुर्वेदिक ऍलोपॅथिक सर्जिकल ट्रीटमेंट भी शामिल है ।

घुटनों के दर्द की आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट। Ghutno ke dard ka ilaj ।

सबसे पहले ह हम आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट देखेंगे

  • Lakshadi गुग्गुलु – लक्षाधी गुंगुळ __ इसकी टॅबलेट आती है । दो टॅबलेट सुबह दोपर और शाम को आधा घंटा खाने से पहले ।
  • Vatvidhavans ras – वात विध्वंस रस ___ 2-3 time’s a day before meal । एक गोली दिन में तीन बार खाने से पहले । इनका सेवन आपको कम से कम तीन महिने तक करना है । तभी आपको इसका अच्छा रिझल्ट आयेगा। यह ट्रीटमेंट कोई भी इन्सान ले सकता है । इसके कोई साइड इफेक्ट नही है ।
  • वैसे तो घुटनो पर लगाने के लिए कई सारे तेल मार्केट मे अवेलेबल है । पर मेरे हिसाब से तीळ तेल ( sesume oil ) सबसे बेस्ट है । इसे हर रात को थोडासा गरम करके घुटनो पर लगाये। घुटनो के दर्द के लिए पंचकर्म की ट्रीटमेंट भी है। इससे बहुत ही राहत मिलती है। इसके लिए आपको किसी अच्छे पंचकर्म सेंटर जाना पडेगा ।
  • वहा डॉक्टर आपको स्नेहन स्वेदन कट्टी बस्ती इत्यादी उपचार करेंगे ।
  • ऍलोपॅथी मे इसके लिए पेन किलर और स्टेरॉईड के इंजेक्शन दिए जाते है । अगर आपका दर्द बहुत ज्यादा है और तुरंत ही राहत चाहिये तभी आप डॉक्टर के पास जाकर इंजेक्शन लिजिए।
  • ज्यादा से ज्यादा दो माह मे एक बार ही इंजेक्शन लिजिए। वरना आपको इसके साईड इफेक्ट होंगे ।
  • दुसरी ट्रीटमेंट हे S. W. D. – यांनी शॉर्ट wave डायथर्मी । इसे सेकणा भी बोलते है । एक रेड कलर का बडा बल्ब होता है । इसे एनर्जी हिट तैयार होती है। इससे सेकने से घुटनो का दर्द कम होता है ।
  • – तिसरी ट्रीटमेंट हे लोकल स्टेरॉईड इंजेक्शन _

इसमे घुटनो के अंदर की पूरी सुजन और पेन कम होती है । इसके लिए आपको सर्जन के पास जाना पडेगा।

साल देड साल तक आराम पडत आहे ।‌अगर आप कोई weight उठाने का मजुरी का काम नही करेंगे तो घुटनो का दर्द कभी भी नही होगा।

अगर उपर का कोई भी ट्रीटमेंट से अगर असर नही हो रहा तो उसकी ट्रीटमेंट हे knee joint replacement therapy

इसे बोली भाषा मे घुटना बदलना भी बोलते है। लेकिन उसके बाद घुटनो को physiotherapy अच्छे से देनी होती है ।तभी ऑपरेशन सक्सेस फुल हो जाता है ।

veg manchow soup 🍲 recipe Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *