बच्चों में कुपोषण को कैसे पहचाने ?
पुरे विश्व मे कुपोषण की समस्या बहुत ज्यादा है। खासकर गरीब और डेव्हलपिंग कंट्रीज मे इसके शिकार बहुत है। पांच साल से कम के बच्चों में यह जादा खतरनाक होता है और कुपोषण की वजह से मौत भी पाच साल से कम के बच्चे मे जादा होती है ।
कुपोषण पहचानना सबसे महत्वपूर्ण है । तो आज के इस आर्टिकल मे हम Malnutrition यांनी कुपोषण के लक्षण देखेंगे । जिसे जानकर हम जल्दी ट्रीटमेंट कर सकेंगे ।
kuposhan ke lakshan । बच्चों में कुपोषण को कैसे पहचाने ?
जो बच्चे कुपोषित होते हे वह नॉर्मल हेल्दी बच्चो से हाईट और वेट मे कम होते है । वह छोटे से होते है और उनकी ग्रोथ भी कम स्पीड से होती है ।
बहुत ज्यादा कुपोषित होने पर बच्चे बहुत विक हो जाते है। काम करने की शक्ती बिलकुल ही नही रहती । पेट एकदम से अंदर जाता है। शरीर की हड्डीया बाहर से दिखने लगती है ।
बाल एकदम से पतले हो जाते है । बाल झडणे लगते है । सिर बडा लगने लगता है और बॉडी छोटी लगने लगती है ।
कुछ बच्चों में सिर्फ प्रोटीन की कमी पायी जाती है । कुछ खास लक्षण दिखाई देते हैं , जैसे की चेहरे पर सुजना जाती है । पेट इतना फुल जाता है इतना फुल जाता है जैसे की नगाडा हो।
पैरो पर सुजन आ जाती है और कुछ बच्चो की तो पुरी बॉडी ही सूज जाती है । Prawn 🍤 cury masala recipe
डॉक्टर कैसे Malnutrition का डायग्नोसिस करते हे?
हम BMI देखते है । बी एम आय का मतलब Body moss Index । Height के मुताबिक वजन कितना होना चाहिए इससे बीएमआय निकाला जाता है ।
– Normal B M I 18.5 se 25 तक होत आहे। पच्चीस के ऊपर ओवर वेट कॅटेगरी आती है । 16 + 18.5 BMI Mild Malnourishment दर्शात हैं। सोला से कम ज्यादा कुपोषिता दर्शता है ।
कुछ डॉक्टर्स upper Arm Diameter देखते है। इसमे हाथ की उपरी सतेह नापी जाती है । अगर वह 110 mm से कम हो तो कुपोषित माना जाता है ।
पेशंट की त्वचा हमे कुपोषण के बारे मे बताती है । अगर त्वचा पर दो या तीन सेकंद चुटकी ले और उसे 30 सेकंद निहार ते रहे ।
अगर त्वचा सीकुडी हुई त्वचा झठसे नॉर्मल होतो यह अच्छा है । पर अगर यह नॉर्मल होने के लिए दस से 30 सेकंद लगाये तो यह कुपोषण के लक्षण है ।
कुपोषण मी शरीर का फॅट बहुत कम हो जाता है । इसमे त्वचा के नीचे का फॅट कम हो जाता है । इससे स्किन की thikness 3__5 mm तक रह जाती है ।
paneer kolhapuri recipe in Hindi