Side effects of dog bite in hindi

side effects of dog bite in hindi

   Kutta billi palne ke nuksaan  

  कुत्ता बिल्ली पालने के नुकसान-     क्या आप कुत्ता बिल्ली पालते हैं? जानवरों को पालना अच्छी बात है, देखा जाए तो वह इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं। आप आंख बंद कर के उन पर विश्वास कर सकते हैं। कई कुत्तों और बिल्लियों ने अपने मालिक के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाई है , ऐसे कई उदाहरण है। Have you known side effects of dog bite in hindi?

लेकिन  जितने ज्यादा फायदे कुत्ता और बिल्ली पालने के हैं उतने ही उनके नुकसान भी हो सकते हैं । उनको घर में पालना आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है, हां आपने ठीक पढ़ा बिल्ली पालना आपके लिए खतरनाक हो सकता है और आपके जान पर भी बन आ सकती है।
Read this post in English 

    कुत्ता बिल्ली पालने के नुकसान 

     स्टडी के मुताबिक जानवरों में होने  वाले डैंड्रफ और मल के कारण ऐसा होता है । उनके स्किन और मल में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं , जो न सिर्फ छूने के कारण बल्कि सांस लेने के जरिए इंसान के शरीर में प्रवेश करते हैं । यह बैक्टीरिया पाचन क्रिया को प्रभावित करते हैं,  इसी वजह से IBS आईबीएस का खतरा बढ़ता है आईबीएस यानी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम ( Iritable bowel syndrome) ।

आईबीएस होने पर एक व्यक्ति को ना सिर्फ शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है,  बल्कि डिप्रेशन  depression, डिमेंशिया dimensia, जैसे मानसिक आजारों का भी सामना करना पड़ सकता है।  इस बीमारी का इलाज काफी लंबे समय तक चलता है , और अब तक इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का इलाज नहीं ढूंढा जा सका।  ऐसे में पीड़ित मरीज को जिंदगी भर दवाइयों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

        दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बीमारी है,  जो कुत्ता बिल्ली पालने से होती है वह है अस्थमा,asthama यानी दमा और एलर्जी राइनाइटिस allergic rhinitis यानी सर्दी खासी।  कुत्ता बिल्ली के शरीर पर धूल और मिट्टी बैठी हुई होती है ; और साथ ही साथ उनके बाल भी झड़ते हैं। 

वह धूल मिट्टी और उनके बाल पूरे घर में फैलते हैं , उसी वजह से जो उनके शरीर पर डस्ट माइट dust mite जैसे छोटे छोटे कीड़े होते हैं; वह सारे घर में फैल जाते हैं । इन सारी चीजों से घर में रहने वाले लोगों को एलर्जी हो सकती है और बच्चे तो इससे काफी ज्यादा बीमार पड़ सकते हैं। इनकी वजह से  अस्थमा के पेशेंट में  सीवियर अस्थमा अटैक severe asthamal attack  भी आ सकता है,  जो जानलेवा हो सकता है।

जिन लोगों को एलर्जिक राइनाइटिस यानी एलर्जी की सर्दी खासी है,  और अस्थमा है उन लोगों को तो घर में कुत्ता बिल्ली बिल्कुल ही नहीं पालनी चाहिए। अगर आप पाल रहे हो तो तुरंत ही उन्हें छोड़ दीजिए , आपकी परेशानी बहुत हद तक कम हो जाएगी।

        तीसरी बीमारी है scabies यानी खाज खुजली ।आपने इन जानवरों को कई बार खुजाते हुए देखा होगा ; खुजाने के बाद उनके बाल भी झड़ते हैं, कुछ जानवर तो दिन भर खुजा दे ही रहते हैं। यह  एक बीमारी है जो इंसानों में भी फैल सकती है। इससे आपका भी पूरा शरीर खुजा सकता है । इस बीमारी का स्पेशल लक्षण यह है कि, रात में ज्यादा खुजली होती है और कमर के नीचे का भाग ज्यादा खुजाता है ।

Side effects of dog bite

         कुत्तों में रेबीज  rabies यह बीमारी पाई जाती है; यह तो आपको पता ही होगा । अगर आपके पालतू कुत्ते को यह बीमारी हो जाए और उसमें इस बीमारी के लक्षण दिखने से पहले अगर वह आपको काट ले , या फिर आपको नाखून मार दे , तो आपको भी रेबीज हो सकता है।

              बारिश के मौसम में कुत्ता बिल्ली घर में गंदगी फैलाते हैं ; बाहर से भीग कर आते हैं और उनके साथ कीचड़ मिट्टी और पानी भी आता है। उनमे bacteria होते है। उन बैक्टीरिया के संपर्क में आप आ जाएंगे तो आप और आपके बच्चे भी बीमार पड़ने के चांसेस बहुत ही ज्यादा होंगे।

Read same blood group marriage problems
     Side effects of dog bite in hindi. That’s all for now, stay fit stay healthy

कुत्ता बिल्ली पालने के नुकसान 

One thought on “side effects of dog bite in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *