Sting peene ke nuksan

Sting peene ke nuksan

Sting peene ke nuksan – इसके पहले के आर्टिकल मे हमने देखा था कि sting इतना क्यू पिया जाता है? स्टिंग इतना क्यू फेमस हुआ ? स्टिंग बच्चो से लेकर बडो मे बहुत पॉप्युलर है।

क्या आप जानते है की स्टिंग जादा पीने के बहुत सारे नुकसान है और इससे जान भी जा सकती है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम स्टिंग पीने के खतरनाक नुकसान के बारे मे जान लेंगे ।

स्टिंग मे एक कंटेंट पाया जाता है उसका नाम है coffaine। इसकी कम मात्रा सेवन करणे से इसके फायदे होते है और ज्यादा मात्रा मे सेवन करणे से बहुत ही जादा नुकसान होते है ।

pitting nails in Hindi

Sting peene ke nuksan । Caffeine ke nuksan

  • Dehydration _____ डीहायड्रेशन यांनी शरीर का पानी कम होना। कॅफेन एक मुत्रल पदार्थ है । इससे पिशाब को बहुत ही जादा आता है और जादा बार जाना पडता है । इसके शरीर की पानी की मात्रा कम होती है ।
  • Noasia & Acidity ___ caffeine हमारे पेट के अंदर जो कोशिका हे होती है उसे मार देती है । ईससे पेट के अंदर छोटे छोटे जखम हो जाते है । ऍसिडिटी की तकलीफ बढती है। बार बार उलटी आना उलटी आणे जैसे महसूस होना एसी समस्या आती है । इससे पेट दर्द ulcer , loos motion होते हैं। लूज मोशन यानी शौच को बार बार पतला होना ।
  • muscle breakdown _____ बहुत ज्यादा sting कम समय मे पीने से मसल ब्रेक डाऊन होते हैं । Damaged muscle fibers blood stream मे आ जाते है । इसे किडनी पर बहुत बुरा असर पडता है और किडनी फेल्युअर के चान्सेस बढते है ।
  • Caffeine ___ का हार्ट पर बहुत बुरा असर पडता है। इससे हार्ट रेट बढता है । इसे ब्लड प्रेशर बढता है और हार्ट अटॅक के चान्सेस भी बढ जाते है ।
  • Obesity __ sting ज्यादा पीने से शरीर मे fat deposition बढ जाता है। शरीर मे चरबी का संचय बढ जाता है । इससे भारी मात्र मे वजन बढता है ।
  • Addiction __ यानी लत लगना । कॅफेन एक भारी लत लगाने वाला पदार्थ है। इसे इन्सान इसका आदी हो जाता है । इसके बिना चैन नही पडता और इसे रोज लेने की इच्छा होती है ।
  • Anxiety & depression ___ caffeine का जादा सेवन बहुत सारे मानसिक बिमारीयो का कारण बनता है । इससे टेन्शन बढता है। हाथ पैर कापणे लगते है । पेशंट बहुत ही रेस्ट लेस हो जाता है। इससे दिमाग पर बुरा असर पडता है और डिप्रेशन मे चला जाता है ।
  • Insomnia____ याने नींद न लगना । यह दिमाग को जगाये रखता है और उसे अलर्ट कर देता है । जादा मात्रा में लेने से दिमाग दादा उत्तेजित हो जाता है और निंद नही आती पेशंट रात रात भर जगते रहता है ।
  • Death___ caffeine के अति सेवन से हार्ट अटॅक और किडनी फेल्युअर की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है । खासकर 12 साल से छोटे बच्चो मे मौत हो सकती है ।

paneer kolhapuri recipe in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *