Pitting nails in hindi

Pitting nails in hindi

Pitting nails in hindi- Nail diseases in hindi  – हम अपने नाखूनों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।  स्वस्थ नाखून हमारे हेल्दी होने के सबूत है।  अगर नाखूनों में कोई खराबी आ जाए, या उनका आकार बदल जाए। तो यह किसी आने वाली या फिर हो चुकी हुई बड़ी बीमारी का लक्षण हो सकता है।


 अलग-अलग बीमारी में अलग-अलग बदलाव नाखूनों में आ जाते हैं। तो आपको नाखून पढ़ना आना बहुत ही जरूरी है।  क्योंकि नाखून आपके सेहत के बारे में बहुत ही ज्यादा जानकारी देते हैं। तो अब हम देखेंगे कि क्या आप नाखून से कैसे पता लगा सकते हैं कि आपको कौन सी बीमारी है। read this post in English

Nails and diseases 

अगर नाखून चम्मच के मुंह जैसा बन जाए, तो यह आईरन डिफिशिएंसी और मालनूट्रिशन , iron deficiency and malnutrition की वजह से होता है । इसमें नाखून के बीच में ही गड्ढा बन जाता है। और नाखून  चम्मच का मुंह जैसा हो जाता है। वैसा ही नाखून दिखने लगता है यानी नाखून पूरी तरह से उल्टा हो जाता है। खून की कमी और खान-पान की कमी का यह लक्षण  है। 


जैसे समंदर की लहरें होती है वैसे ही एक लहर नाखून में आ जाती है । बाकी का नाखून प्लेन रहता है।  पर बीच में ही एक ट्रांसवर्स लाइन, transverse line, बन जाती है। यह नाखून जैसे जैसे आगे बढ़ता है वैसे वैसे ही आगे बढ़ती है। ऐसा हम अगर किसी बड़ी बीमारी से उठ रहे होते हैं या ठीक हो रहे होते है तब  होता है। यानी कि कोई मेजर ऑपरेशन, टाइफाइड,  मलेरिया इन बीमारी से ठीक होते वक्त या फिर ठीक होने के बाद 15-  20 दिन बाद ऐसा होता है।


नाखून और उसके आजू बाजू की उंगलियों का आगे का पूरा हिस्सा फूल जाता है। मानो  वह बलून जैसा दिखने लगता है।  यह इमरजेंसी सिचुएशन है। जल्दी आपको किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा। क्योंकि ऐसा कोई बड़ी हार्ट की बीमारी या फिर कोई बड़ी लंग, lung की बीमारी होने पर ही ऐसा होता है.।
अगर नाखून फीके पड़ जाए, उसका गुलाबी कलर फीका पड़ जाए।  वह लाइट पिंक कलर के हो जाते हैं।यह खून की कमी का लक्षण है। खास कर की यह HB  परसेंटेज कम होता है, तो शुरुआत में यह लक्षण दिखता है।


अगर नाखून पूरी तरह से सफेद हो जाए तो यह रीनल फेलियर renal failure, और लिवर सिरोसिस यानी किडनी खराब होने आया फिर लिवर खराब होने के लक्षण है।

Pitting nails in hindi 

पिटिंग नेल्स – इसमें सुई की नोक के माफिक छोटे-छोटे बहुत सारे गड्ढे बन जाते हैं। एक नाखून पर 20 से 30 तक हो सकते हैं।  यह एलर्जी का लक्षण है।  एलर्जीक सर्दी खांसी, एलर्जी स्किन डिसीज। psoriasis और आर्थराइटिस होने से पहले यह लक्षण नाखूनों पर आ जाते हैं।


नाखून का कलर अगर पीला पड़ जाए और वह नेल बेड से उठ खड़ा हुआ हो । तो यह  फंगल इन्फेक्शन का लक्षण है। जैसे स्किन का फंगल इंफेक्शन हो जाता है वैसे ही नाखूनों का भी फंगल इंफेक्शन होता है।
अगर नाखून दो या तीन भाग में अलग हो जाए , टूट जाए, सेपरेट हो जाए। तो यह थायराइड का लक्षण है। आपको थायराइड लेवल चेक करना चाहिए।  T3 t4 टीएसएस। 


नाखून के बीच में अगर काली रेखा आ जाए। तो जल्दी से आपको सर्जन को दिखाना चाहिए। यह मेलानोमा का लक्षण हो सकता है । मेलानोमा एक प्रकार का skin कैंसर है।  यह इसका शुरुआती लक्षण भी हो सकता है। जांच जल्दी करनी चाहिए।

Garmi kam karne ke upay । Stay fit stay healthy ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *