Angioplasty in Hindi
Angioplasty in hindi – angiography & Angeoplasty के procedure मे बहुत ही कम अंतर है। पुरी प्रोसिजर सेम हे सिर्फ अँजिओग्राफी मे dye छोडकर एक्स-रे निकाला जाता है और एनजीओप्लास्टी मे जो Heart मे ब्लॉकेज है उसे दूर किया जाता है।
अगर आप पहला आर्टिकल देखेंगे तो एन्जोप्लास्टी कैसे करते है यह समझ मे आ जायेगा । Read more – punsavan sanskar in hindi.
जब डॉक्टर को ये पता लगेगा एन्जिओग्राफी की आपके Heartमे कहा कहा blockage हे और कितने परसेंटेज ब्लॉकेज है । तो वह आपके लिए डिसाइड करेंगे की क्या आपके लिए बेस्ट है बायपास या फिर एन्जोप्लास्टी ।
एनजीओप्लास्टि कब की जाती है
जब आपके Heart मे ब्लॉकेज होगा तो वह ब्लॉकेज निकालने के लिए एन्जोप्लास्टी की जाती है। ब्लॉकेज की वजह से हार्ट मसल को ब्लड सप्लाय अच्छी तरह से नही हो पाता और हार्ट अटॅक आने की संभावना होती है ।
ब्लॉकेज के कारण
ब्लॉकेज का कारण कोई भी हो सकता है पहला कारण है ___ Atherosclerosis – इसमे धर्मनियों के अंदर कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है ।
दुसरा कारण हे ___ ब्लड क्लाॅट – इस मे दिल का ब्लड सप्लाय करने वाली धमनियों में खून के थक्के जम जाते है और तिसरा है ___ stenosis इसमे ब्लड vessels का आकार कम होता है । Muscle contraction की वजह से ऐसा होता है ।
angioplasty in hindi
इन तीनो कारणो मे ब्लड vessel का अवरोध खत्म करके हार्ट के मसल को पहले जैसा ब्लड सप्लाय किया जाता है । इसमे हमारी धननियों में catheter डाला जाता है ।
उसके मुह पर एक बलून होता है। यह क्याथेटर हमारे हाथ या फिर पैर के धमनियों में डालकर दिल के अंदर पोहोचाया जाता है और जिधर भी ब्लॉकेज होंगे उधर जाकर वह बलून फुलाया जाता है । कुछ केसेस में stent भी डाला जाता है ।
stent मतलब जाली । एक मेडिकेटेड कोटिंग वाली जाली होती है जिससे फिर से ब्लॉकेज नही होता।
एनजीओप्लास्टी करने के लिए आपको दो या तीन दिन अस्पताल मे ही रुकना पडता है। एन्जोप्लास्टी करने के बाद आपको छे या साथ घंटे तक तो आय सी यु मे ही रखा जाता है ।
अगर आपको stent बिठाया गया है तो पाच या 6 दिन आपको अस्पताल मे रुक ना पडेगा । एक हप्ते के बाद आप काम पर जा सकते है ।
एनजीओप्लास्टी की प्रोसिजर थोड़ी रिस्की सी है । यह एनजॉग्रफी के मुकाबले थोडी रिस्की प्रोसिजर होती है। इसलिये तो पेशंट को छह या सात घंटे आय सी यु मे रखा जाता है ।
एंजो प्लास्टिक करते समय कुछ पेशेंट में बेड पर ही हार्टअटैक आया है। यानी एनजीओ प्लास्टिक करते समय हार अटैक का खतरा मंडराता है।
कुछ लोगो को Arrhythmias भी होते है। इसमे हार्ट अपनी मर्जी से धडकता है। इसमे कंट्रोल नही रहता तो एन्जोप्लास्टी बहुत ही ज्यादा जरुरी होने पर ही करनी चाहिये ।
angioplasty in hindi and एनजीओप्लास्टि कैसे करते हैं यह बताया है। Love cooking ? – gujrati Khandvi recipe in hindi.