Cancer ka ilaj
Cancer ka ilaj – UICC यूआईसीसी यूनियन ऑफ इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल। यह संस्था पूरे विश्व में कैंसर के जनजागृति, कैंसर के बारे में लोगों में जागृति पैदा करना और इससे कैंसर फैलने में रोकने में काम करती है। कैंसर जल्दी से जल्दी डिटेक्ट हो और कैंसर से होने वाली मौतें कम हो इसीलिए यूआईसीसी प्रयास करती है।
इंडिया में लगभग 22 लाख से ऊपर कैंसर के पेशेंट है। दुनिया में इसका आकडा करोड़ों से ऊपर है। हर साल 1100000 पेशेंट में कैंसर पाया जाता है। इनमें से एक लाख के ऊपर लोगों की हर साल मौत इंडिया में होती है।
अब उन सारे कैंसर पेशेंट के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। कैंसर को पूरी तरह से ठीक करने वाली दवा इसराइल israil में बनाई गई है। यह दवा हर एक प्रकार के कैंसर को ठीक कर देगी। पहले क्या होता था कि फर्स्ट stage में ही कैंसर केवल ठीक होता था। लेकिन यह दवाई में इतना असर है कि यह फोर्थ स्टेज का भी कैंसर ठीक कर सकती है।
Cancer ka ilaj
18 साल पुरानी इजरायल की कंपनी Accelerated evolutionary biotechnology limited एक्सीलरेटेड इवोल्यूशन बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड। इस कंपनी ने यह दवाई तैयार की है। इस कंपनी के सीईओ Elan mourad जी का बयान आया है, कि उनका कहना है कि उन्होंने MuTaTo ट्रीटमेंट तैयार की है। मतलब multi-target टॉक्सिन।
यह औषधि बहुत सारे कैंसर टारगेटिंग पेप्टाइड्स cancer targeting peptides का मिश्रण है। जिसमें ट्रांसपेप्टाइड transpeptide मिलाया गया है।
कैन्सर की दवा
यह दवाई हर एक कैंसर सेल के ऊपर तीनों साइड से अटैक कर देती है। यह दवाई कैंसर सेल्स को पूरी तरह से नष्ट कर देती है। जिसकी वजह से वह कैंसर सेल्स की संख्या बढ़ने से भी रोका जा सकता है।
कैंसर के कुल 4 स्टेज होते हैं। पहले तो first स्टेज का ही पेशेंट ठीक हो सकता था। लेकिन अभी इस दवाई की वजह से फोर्थ स्टेज का भी कैंसर ठीक हो जाएगा। ऐसा इस कंपनी का दावा है। कंपनी की माने तो इस दवा का असर पहले दिन से ही शुरू हो जाएगा। कुछ ही हफ्तों में वह पेशेंट पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।
यह दवाई दूसरे कैंसर की औषधियों से भी सस्ती होगी। कंपनी का कहना है कि ये एक साल में मार्केट में औषधि आ जाएगी। और वह सबको मिलना शुरू हो जाएगा।
Read more- how to increase height
Hope for the best ।