Over counter medicine in hindi
Over counter medicine in hindi- अभी पूरे विश्व की आधी आबादी घर पर ही बैठी है। कई सालों में सारे देशों में अभी लाकड़ौन चल रहा है। भारत में भी 17 मई तक लाकड़ौन बढ़ाया गया है। इस बीमारी के चलते लाकड़ौन बढ़ाना बहुत ही अनिवार्य है। और कितने दिन चलेगा यह भी पता नहीं। इसके बहुत सारे फायदे होंगे लेकिन कुछ नुकसान भी है।
Read this post in English
मुंबई पुणे जैसी मेट्रो सिटीज में ओपीडी यानी क्लीनिक बंद है। बड़े-बड़े अस्पतालों में भी ओपीडी बंद रखी गई है। सिर्फ इमरजेंसी कैसेस चालू है। इन सब का नुकसान यह हो रहा है कि लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी गोलियां मिलनी या फिर डॉक्टर की सलाह मिलनी बंद हो गई है। यह हो गई पहली केस।
दूसरी केस ऐसी होती है कि, lockdown नहीं भी होता तो भी, अगर रात को कोई घर का सदस्य बीमार पड़ जाए। पेट दुखने लगे , दस्त हो जाए तो सुबह तक ठहरना ही पड़ता है। डॉक्टर की ओपीडी शुरू होने तक क्योंकि रात को तो छुटपुट बीमारियों को हम डॉक्टर को कॉल नहीं कर सकते।
ऊपर के दोनों केसेस में भी आपके घर में कुछ दवाइयां होना बहुत ही जरूरी है। जो छुटपुट बीमारी में इस्तेमाल की जा सकती है। कौन सी दवाई कौन सी बीमारी ने लेनी चाहिए, कितने डोस में लेनी चाहिए, कितने वक्त तक लेनी चाहिए, आपको पता होना चाहिए। यह पूरी जानकारी मैंने आपको इस ब्लॉग में दी है।
Over counter Medicine in hindi at home
बुखार आना – अगर रात को अचानक से और कभी भी बुखार आ जाए तो उसके लिए क्रोसिन 500mg डोलो 500 एमजी इनमें से कौन सी भी एक गोली आप तुरंत लीजिए। बुखार चला जाएगा और फिर बाद में बुखार आए तब एक गोली आप ले सकते हैं।
सर्दी जुखाम – आपको सर्दी हो गई हो नाक से पानी आ रहा हो , छींक आ रही हो, सिर दुख रहा हो, गले में खींच खींच हो, उस कंडीशन में सबसे बेस्ट गोली है, टेबलेट ओकासेट। टेबलेट okacet – सुबह और शाम को खाने के बाद। लेकिन अभी इस वायरस की बीमारी ने तहलका मचा रखा है। इसके चलते आप यह गोली ज्यादा से ज्यादा 2 दिन तक ही लीजिए।
उससे ज्यादा मत लीजिए। उससे ज्यादा आपको सर्दी बुखार खांसी या फिर दूसरे कई लक्षण दिखाई दे, तो आप तुरंत ही डॉक्टर के पास दिखा लीजिए। या फिर अस्पताल में दिखा लीजिए, या फिर जो फीवर क्लीनिक गवर्नमेंट ने शुरू की है उनमें से डॉक्टर को दिखाएं।
दर्द की गोली – अगर आपकी कमर दर्द कर रही हो, घुटने में दर्द हो, मान, कंधे में दर्द हो, तो आपके लिए सबसे बेस्ट गोली है टेबलेट aciclo plus प्लस। कौन सा भी दर्द हो आपका वह झट से ठीक कर देगी।
घर में रखने के लिए दवाई
दस्त लगना – यानी लूज मोशन, अगर आप को दस्त लगे हुए हो , toulet को पतली हो रही हो, तो जरा सा भी देरी हो जाए तो शरीर का पानी बिल्कुल ही कम हो जाता है। इसी वजह से बीपी कम हो जाता है। तो दस्त रोकना बहुत ही जरूरी होता है।
अगर आपको नॉरमल कंडीशन में भी रात में दस्त लग जाए तो सुबह तक आप रुक नहीं सकते। क्योंकि आप की हालत बहुत ही खराब हो सकते। इन दोनों कंडीशन में आपको टेबलेट andialएनडीएल या फिर टेबलेट lomotil लोमोटिल, 2 गोली आप एक साथ लीजिए और फिर डॉक्टर को दिखा लीजिए।
. सिर दर्द – अगर आपका सिर दर्द कर रहा हो सिर फट रहा हो और आपको कोई सूझ नहीं रहा। तो झट से आराम देने वाली गोली है, टेबलेट nocip 100 वन हंड्रेड। यह गोली आप तुरंत ले लीजिए तो आधे घंटे में सिर दर्द कम हो जाएगा।
. पित्त होना- hyperacidity- हाइपर एसिडिटी अगर आपको छाती में जलन महसूस हो रही हो, एसिडिटी हो रही हो , उल्टी आ रही हो, इन सब कंडीशन में टेबलेट pan d ।यह गोली सुबह और शाम को खाने से पहले आधा घंटा 2 दिन तक लीजिए इससे राहत मिल जाएगी।
यह गोलियां मैंने जो बताइ है, वह सिर्फ आप दो-तीन दिन ही लीजिये। यानी ज्यादा से ज्यादा आप दो दिनों तक ही ले सकते हैं। इससे ज्यादा मत लीजिए ।गोलियां खाकर घर पर ही बैठे मत रहे। यह गोली सिर्फ आपको डॉक्टर को दिखाने तक, आपकी तकलीफ कम होने के लिए ही मैंने बताई है।
कुछ लोग इसकी आदत डाल सकते हैं। ऐसा मत कीजिए। यह गोली सिर्फ रात में इमरजेंसी के लिए ही इस्तेमाल करें और फिर डॉक्टर को दिखा लीजिए।
cancer ka ilaj
Stay fit stay healthy । over counter medicine in hindi explained.