Pica in children in hindi
Pica in children in hindi- बच्चा मीट्टी खाना कैसे छुडाए?
हमारे ओपीडी में बहुत सारे पेरेंट्स आते हैं। सबकी एक ही कंप्लेंट होती है कि, उनका बच्चा मिट्टी खा रहा है। मिट्टी के साथ-साथ पेंसिल खाता है, कंकड़ खाता है, कलर, बहुत सारी चीजें खाता है।
Read this post in English
इसे अंग्रेजी में पिका बोलते हैं। यह आदत छूटनी चाहिए। हमने बहुत सारी औषधियां ट्राई की, बहुत सारे डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन मिट्टी खाने की आदत छूट थी ही नहीं।
इस आर्टिकल में आपको इसकी औषधि और घरेलू उपाय बताऊंगा। जिससे आपका बच्चा हमेशा के लिए मिट्टी, कंकड़,पेंसिल आदि चीजें खाना छोड़ देगा।
मीट्टी खाने के कारण।
यह समस्या लो सोशियो इकोनामिक क्लास low socioeconomic class, यानी गरीबों में ज्यादा पाई जाती है। क्योंकि उनके घर में खाने पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में नहीं होती। तो बच्चे का पोषण अच्छी तरह से नहीं हो पाता। इसी वजह से बच्चा मिट्टी कंकड़ खाता है।
अमीरों के घर में भी यह प्रॉब्लम देखी जाती है। पर जिन घरों में झगड़े ज्यादा होते हैं, माता-पिता झगड़ते हैं, उनके बच्चे ज्यादातर मिट्टी खाते हैं। साइंटिफिक भाषा में बोले तो पेट के कीड़े, कैल्शियम की कमी और खून की कमी यह तीन मेन कारण है।
मिट्टी खाना छोड़ने के घरेलू उपाय
आपका बच्चा तंदुरुस्त होना चाहिए, हट्टा खट्टा होना चाहिए। इस पर ध्यान दीजिए। उसे रोज एक हाफ अंडा बॉईल करके दीजिए। चिकन, मटन, नॉनवेज ,हरी सब्जियां भरपूर मात्रा में दीजिए। रोज एक फल खाने के लिए दीजिए। घर में सुख शांति होनी चाहिए। घर में झगड़ा बिल्कुल ही मत करें। खासकर बच्चों के सामने तो बिल्कुल ही नहीं।
बच्चे को डांटे मारिए नहीं। डांट ने और मारने से परिस्थिति और बिकट हो जाती है। बच्चे के ऊपर आप ज्यादा ध्यान दें। वह क्या कर रहा है, अगर वह मिट्टी खाने की कोशिश करे तो उसे रोकिए, मारिए डटिए नहीं। आप उसका ध्यान दूसरी तरफ आकर्षित कीजिए। ऐसा आप बच्चे को खिलौना देकर भी कर सकते हैं।
बच्चे प्यार के भूखे होते हैं। उनसे ज्यादा से ज्यादा प्यार करें उनके साथ खेले कूदे मस्ती करें। बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं।
Pica treatment। मीट्टी खाने की औषधि।
बच्चों की मीट्टी खाना कम करने के लिए, हम पेट के कीड़ों की दवा,कैल्शियम की दवा और खून बढ़ाने की दवा 2 महीने तक देते है।Syp. Bended plus 5 ml रात को 2 दिनों तक, Syp. Ostocalcium 5ml रोज रात को, Syp. Tonoferon 5ml रोज सुबह सिरप बेंडेक्स प्लस 2 दिन तक लेनी होती है। syp. Ostocalcium और syp. Tonoferon का कोर्स 2 महीने तक करना होता है।
ऊपर के दिए हुए उपाय और औषधि आप रेगुलर अच्छी तरह से करेंगे,तो आपका बच्चा हंड्रेड परसेंट मिट्टी, कंकड़, प्लास्टर, पेंसिल खाना छोड़ देगा।
Stay fit stay healthy ।
Ashwagandha ke fayde . Pica in children in hindi explained.