Hyperthyroidism in hindi

Hyperthyroidism in hindi

Hyperthyroidism in hindi – आज हम हाइपरथाइरॉएडिज्म के बारे में देखेंगे । हाइपरथाइरॉएडिज्म को थायराटॉक्सिकोसिस इस नाम से भी जाना जाता है। लेकिन हाइपरथाइरॉएडिज्म के पहले हम थाइरॉएड ग्लैंड के बारे में जान लेते हैं। थाइरोइड ग्लैंड एक अंत स्त्रावी ग्रंथि है । जो थायराइड हार्मोन सीक्रेट करती है। वह गले के सामने स्थित होती है। थायराइड हार्मोन शरीर की बहुत सारी क्रियाओं को कंट्रोल करता है। वह बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसका आकार तितली के माफिक होता है । बटरफ्लाई शेप। जब इस ग्रंथि का स्त्राव ज्यादा हो जाता है तो एक कंडीशन आ जाती है। उसे हाइपरथाइरॉएडिज्म कहते हैं। तो आज हम हाइपरथाइरॉएडिज्म के कारण लक्षण डायग्नोसिस और उसके ट्रीटमेंट देखेंगे। symptoms and treatment of hyperthyroidism in hindi । thyrotoxicosis causes and symptoms in hindi ।

Read this post in English

हायपरथायरायडिझम के कारण

ग्रेव्स डिजीज graved diseases- यह सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पहला कारण है। यह एक Autoimmune डिसिज है। ऑटोइम्यून का मतलब , इसमें थाइरॉएड स्टिम्युलेटिंग इम्यूनोग्लोबुलिंस thyroid stimulating immunoglobulins तैयार किए जाते हैं । यह इम्यूनोग्लोबुलिंस थायराइड ग्रंथि को stimulate कर देते हैं । और उसे ज्यादा थायराइड हार्मोन secret करने के लिए मजबूर कर देते हैं। इससे थायराइड हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है।

Thyroiditis – थाइरॉएडाइटिस, इसमें थायराइड ग्लैंड का इन्फ्लेमेशन और इंफेक्शन हो जाता है। इसका मतलब है थायराइड ग्रंथि का दाह हो जाता है।

थायराइड ट्यूमर- बहुत सारे प्रकार के थाइरोइड के ट्यूमर होते हैं। इसमें थायराइड ग्रंथि की पेशी की संख्या बढ़ जाती है। वह non cancerous s हो सकते हैं और कैंसर रस भी हो सकते हैं।

इंक्रीजड़ आयोडीन इंटेक् increased iodine intake- खाने में या फिर पानी में जब आयोडीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है। कुछ जगह के पानी में आयोडीन ज्यादा पाया जाता है और कुछ खाने में ऐसी वस्तु होती है जिसमें आयोडीन ज्यादा होता है।

कुछ लोग जो गोलियां खाते हैं सिरप पीते हैं उन में आयोडीन होता है। लगातार ऐसी औषधि खाने से शरीर में आयोडीन का लेवल बढ़ जाते हैं। और आपको तो पता ही है जब आयोडीन बढ़ेगा तब थायराइड हार्मोन लेवल भी पड़ेगी।

Symptoms of Hyperthyroidism in hindi

सबसे महत्वपूर्ण और दृश्य लक्षण है कि थायराइड ग्रंथि सूज जाती है। गले के सामने का भाग सूज जाता है और बहुत ही मोटा लगने लगता है। वह आकार में बढ़ जाती है। दूर से भी बड़ी हुई ग्रंथि नजर आती है।

अचानक से वजन कम हो जाता है । अचानक से भूख बहुत ही बढ़ जाती है। palpitations पल्पिटेशंस यानी छाती की धड़कन बढ़ना। खुद की धड़कन खुद को ही महसूस होती है । tremors ट्रिमर यानी हाथ पैर कांपने लगते हैं । हार्टबीट बढ़ जाता है। पेशेंट बहुत ही अस्वस्थता महसूस करने लगता है।

प्रोत्रूडिंग आइबॉल्स protruding eyeballs – आंखें बहुत ही बड़ी बड़ी दिखने लगती है। ऐसा लगता है कि मानो आंखें बाहर ही आ जाएंगे। दूर से भी बड़ी बड़ी आंखें नजर आती है । insomnia नींद पूरी नहीं होती। बार-बार नींद से जगना पड़ता है।

हीट इनटोलरेंस heat intolerance – कौन सी भी गरम वस्तु हो, तो वह पेशेंट को सहन नहीं होती । गरम खाना भी सहन नहीं होता। गर्मी भी सहन नहीं होती और आग भी सहन नहीं होती। हाथ पैर भी हमेशा गर्म ही रहते हैं।

लीड लैग lid lag – यह लक्षण कोई भी नहीं बताता लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है । जो ऊपर की पलक होती है वह जब पलके झपकाते समय उसकी स्पीड कम हो जाती है। इसका मतलब जब हम ऊपर से नीचे देखते हैं तो नॉर्मल इंसान में ऊपर की पलक झट से नीचे आ जाती है ।लेकिन हाइपरथाइरॉएडिज्म के पेशेंट में ऊपर की पलक धीरे धीरे धीरे नीचे आती है।

Hyperthyroidism diagnosis in hindi

डॉक्टर कैसे diagnosis करते हैं? या फिर आपको कैसे पता चलेगा कि आपको हाइपरथाइरॉएडिज्म है कि नहीं? उसके लिए सबसे पहले ब्लड टेस्ट किया जाता है। ब्लड टेस्ट में T3 t4 टी एस एच TSH चेक किया जाता है । जबकि T3 और T4 की लेवल बढ़ जाती है और टीएसएस TSH लेवल कम हो जाती है ।तो डायग्नोसिस कंफर्म हो जाता है।

कुछ डॉक्टर सोनोग्राफी भी थायराइड ग्लैंड की करते हैं। कुछ डॉक्टर सीटी स्कैन और एमआरआई भी करते हैं ।

अगर ट्यूमर हो तो FNAC की जाती है । एफएनएसी इसमें क्या होता है कि नीडल से गांठ का अंदर का भाग निकाल लिया जाता है और वह हिस्टोपैथोलॉजिस्ट के पास टेस्ट के लिए भेजा जाता है। उसका रिपोर्ट आने पर समझता है कि वह कैंसर रस है या फिर नहीं।

Thyrotoxicosis treatment । hyperthyroidism treatment in hindi

ईस में थायराइड हार्मोन बढ़ जाते हैं इसीलिए एंटी थायराइड हार्मोन ट्रीटमेंट दी जाती है । टैबलेट neomarcazole 10 -20 mg दिन में एक बार। इसका कंटेंट है carbimazole ।

टेबलेट सिप्लार ciplar 20 दिन में एक बार । इसका कंटेंट है प्रोपेनॉल propranolol । hyperthyroidism के पेशेंट में जब अस्वस्थता ज्यादा होती है, हृदय की धड़कन बढ़ती है, heart rate बढ़ता है हाथ पैर कांपने लगतेहै। नींद नहीं लगती तो यह लक्षण कम करने का काम टेबलेट ciplar करती है।

सर्जरी – इस सर्जरी में जो टयूमर होता है थायराइड ट्यूमर उसे निकाल दिया जाता है। या फिर अगर कोई ग्रंथि बढ़ी हुई हो, बहुत ही सूजन आ गई हो तो उस ग्रंथि का थोड़ा सा भाग निकाल दिया जाता है। उससे hormonal लेवल कम करने में मदद होती है।

रेडियोएक्टिव आयोडीन – यह बड़े हुए thyroid सेल को खत्म करने का काम करता है। जब सेल्स कम हो जाएंगे तो थायराइड हार्मोन का secreaion भी कम हो जाएगा। जब tumor निकालने से भी और थोड़ी सी ग्रंथि निकालने से भी हाइपरथाइरॉएडिज्म कम नहीं हो रहा । कुछ रेजिस्टेंस केस में किसी भी औषधि से फर्क नहीं पड़ता, तब रेडियोएक्टिव आयोडीन का इस्तेमाल किया जाता है। यह सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट है और इस से 99% तक फर्क पड़ता ही पड़ता है।

Symptoms and causes of hyperthyroidism in hindi । negative thoughts in hindi ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *