Indication of cesarean delivery in hindi
Indication of cesarean delivery in hindi – अपने यह नोटीस किया होगा की, आज कल जितनी भी डिलिव्हरी होती है, उनसे नब्बे पर्सेंट डिलिव्हरी सिजर डिलिव्हरी होती है ।
बल्कि सिर्फ दस टक्के डिलिव्हरी मे ही सीजर करने की आवश्यकता होती है । इसका कारण साफ है – पैसा . डॉक्टर पैसा कमाने के लिए ऐसा करते है । Read this post in marathi.
तो सिजर करवाने के लिए डॉक्टर द्वारा क्या क्या कारण बताये जाते है ? उनमे मे कितनी सच्चाई है ? और कितना झूठ है ? तो आज के इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पुरी सच्चाई बताऊंगा ।
डॉक्टर सिजर करने के लिए कौन कौन से कारण बताते हैं ?
डॉक्टर सिजर करने के लिए आपको बहुत सारे कारण बताते है । वह क्या क्या है ? बच्चादानी मे पानी कम हो गया है । यांनी low Amniotic fluid। बच्चे ने पेट मे ही पोटी की है , बच्चे के गले पर गर्भ नाल का फास लगा है । कुछ डॉक्टर कहते है , की बच्चादानी का मुःह खुल नही रहा वह बंद हो गया है ।
feotal dystress syndrome – उस्मे बच्चा पेट मे ही घबरा रहा है , उसका दम घुट रहा है । ऐसे बहुत सारे कारण बताये जाते है । अब हम इस एक __ एक कारण मे कितने सच्चाई है यह देखेंगे ।
सिजेरियन डिलीवरी कब करनी चाहिए और कब नहीं
जब डिलीवरी की डेट जैसे जैसे नजदीक आती है । वैसे वैसे नॅचरली ही बच्चादानी मे से पानी कम हो जाता है । उसमे कोई बडी बडी बात नही है।
डिलिव्हरी के समय थोडा थोडा पाणी बाहर आना नॉर्मल बात है । अगर पाणी कमी हो तो नॉर्मल डिलिव्हरी मे कोई भी प्रॉब्लेम नही आती ।
बच्चा पेट मे घुमता रहता है । तब बच्चे के गले पर गर्भ नाल की दो तीन राऊंड पड सकते है । यांनी गर्भ नाल का फास बन जाता है ।
पर इस से भी घबराने की कोई जरूरत नही है । क्युकी मा के पेट मे बच्चा सांस नही लेता । और उसकी ऑक्सिजन की सप्लाय गर्भ नाल से होती रहती है ।
इस कंडीशन मे भी नॉर्मल डिलिव्हरी हो सकती है । जन्म के बाद गर्भ नाल छुडाते है । और बच्चा सास लेने लग जाता है ।
कुछ डॉक्टर आपको यह बतायेंगे की , बच्चादानी का मुह नही खुल रहा है , इसलिए सिजर करना पडेगा । नॉर्मल डिलिव्हरी के लिए बच्चा दानी का मुह खुलना बहुत जरुरी है ।
लेकिन अगर बच्चादानी का मुह नही खुल रहा तो उसे खोलने के बहुत सारे तरीके है । डॉक्टर cervical dilator की मदत से भी मुह खोल सकते है ।
और कुछ औषधिया देकर भी मुह खुलवाया जा सकता है । इसके लिए सीजर करने की कोई भी आवश्यकता नही है । Love cooking? Aloo paratha recipe.
indication of cesarean delivery in hindi
लास्ट मे आता है , fetal dystress symdrom इसका लक्षण है – बच्चा पेट मे घबरा जाता है । वह पहिले जैसा हात पैर नही हीलाता या फिर हीलाता ही नही ।
बच्चा मा के पेट मे ही पोटी कर देता है। बच्चे की गर्भ नाल सुखी पडणे लगती है ।बच्चे की पोट्टी यांनी स्टूल सास नलिका मे अटकणे के चान्सेस रहते है । सिर्फ इसी कंडीशन मे सिजर करना चाहिए ।
तो आर्टिकल का सार यही है । कि अगर डॉक्टर आपको बोले की बच्चादानी गर्भाषय मे पानी कम हुआ है । बच्चादानी का मुह बंद है ।
बच्चे की गर्भनलिका फास लगा है । और हमे अब सीजर करना पडेगा। और नॉर्मल डिलिव्हरी नही हो सकती ? तो समजना की डॉक्टर झूट बोल रहे है । पैसा कमाने के लिए सिजर करने की कोई आवश्यकता नही है ।
अगर डॉक्टर बोलते है । कि बच्चा अंदर घबरा गया है । उसका दम घुट रहा है । उसके मा के पेट मे पोट्टी कर दी है , और सीजर करना पडेगा तो वह सच बोल रहे है । और सीजर करना ही पडेगा।
indication of cesarean delivery in hindi and सिजेरियन डिलीवरी करने के लिए डॉक्टर क्या-क्या कारण देते हैं यह हिंदी में बताया है।