Tomato flu symptoms and treatment in hindi

Tomato flu symptoms and treatment in hindi

tomato flu symptoms and treatment in hindi

आज हम टोमॅटो फ्लू टोमॅटो फीवर के बारे मे ए टू झेड जानकारी लेंगे । की टोमॅटो फ्लू कैसे फैलता हे , इसके लक्षण कौन-कौन से है?

साथ ही टोमॅटो फ्लू से बचने के उपाय , इस बिमारी का और टोमॅटो का क्या संबंध है और आखिरी मे टोमेटो फ्लू कि ट्रीटमेंट क्या है ।

टोमॅटो फ्लू क्या है ? यह एक प्रकार का व्हायरल इन्फेक्शन है । याने व्हायरस से फैलने वाली बिमारी है । जैसे की covid __19 , Monkey pox viras disease,, zika virus disease ।

यह बिमारी ज्यादा तर बच्चो मे पायी जाती है। खासकर दस साल से कम के बच्चो मे भी यह बिमारी होती है ।

बड़ों को भी यह बीमारी होती है , लेकिन बहुत ही कम संख्या मे । Tomato flu Kerala in hindi

टोमॅटो फ्लू के लक्षण । Tomato flu symptoms in Hindi

सबसे पहिला लक्षण है की रेड रॅश और blisters ।

Blisters हात और पैरो के तलवे पर उंगलीयो के बीच मे , कोणी और घुटनो मे खासकर रेड rash or blisters पाये जाते है।

ब्लिस्टर्स यांनी फफोडे । ब्लिस्टर्स यह एक प्रकार के बुलबुले है जिन्मे पाणी जैसा लिक्विड भरा होता है ।

यह पहले छोटे छोटे होते हे। पर जैसे जैसे बिमारी बढती है यह बडे बडे हो जाते है। यह ब्लिस्टर्स इतने बडे हो जाते है की उनका आकार टोमॅटो जितना हो जाता है और उसका रंग तो लाल होता है।

इसलिये इसे टोमॅटो फ्लू कहा जाता है। इस बिमारी का और टोमॅटो का वैसे तो कोई भी संबंध नही है । जो rash होती है वह पुरे शरीर पर भी फेल सकती है ।

इसमे चिकन गुनिया और डेंग्यू जैसे लक्षण दिखते हे । जैसे की फेवर बुखार आना इसमे पुरा शरीर दुखता है । खासकर जॉईंट जादा दुखते हे।

बहुत ज्यादा थकावट आती है । उलटी आना और उलटी जैसा महसूस होता है । कुछ केसेस मे सर्दी जुकाम और खासी होती है । कुछ केसेस मे हर एक केसेस मे नही ।

डायग्नोसिस टोमॅटो फ्लो का पता लगाने के लिए मलेरिया , डेंग्यू , चिकनगुनिया का टेस्ट किया जाता है ।

अगर डेंग्यू चिकनगुनिया का टेस्ट निगेटिव्ह हे और उपर के सारे लक्षण हो तो टोमॅटो flue कन्फर्म हो जाता है ।

Tomato flu treatment in hindi

टोमॅटो फ्लू के खिलाफ कोई भी स्पेशल antiviral drug नही है । पेशंट को साथ से 8 दिन आयसोलेशन यांनी सबसे अलग कर देना सबसे इम्पॉर्टंट है।

इसमे पेन और फिवर की गोलिया और एक अँटिबायोटिक दी जाती है। इसमे हायड्रेशन भी महत्वपूर्ण है ।

इसके लिए सलाईन लगाई जाती है और मुंह से लिक्विड पदार्थ जादा लिये जाते है। Strict बेड रेस्ट दी जाती है ।

टोमॅटो फ्लो कैसे बनता है और इसे कैसे रोका जाये ? Besan ka halwa.

टोमॅटो flue बहुत ही जादा संसर्गजन्य है । बच्चे से दुसरे बच्चे मे तेजी से फैलता है।

पेशंट के साथ बैठने से खेलने कुदने से उसकी चीजे इस्तेमाल करने से यह फलता है।

तो टोमॅटो फ्लू से बचने के लिए इन लक्षणे वाले बच्चों से दूर रहना इम्पॉर्टंट है । पेशंट की चीजे इस्तेमाल न करे ।

इसमे प्रॉपर हायजिन और sanitation भी equally imp हें । इसलिये बार बार सॅनिटायझर से हाथ धोया करे

आपणा घर और आसपास की जगह साफसूथरी रखना चाहिए । टोमॅटो फ्लू कोई सिरीयस डिसीज नही है ।

इससे अभी तक किसी की भी जान नही गई है ।

लेकिन यह बहुत तेजी से फलता है । इससे आठ से दस दिन मे पेशंट पूरी तरह से ठीक हो जाता है ।

जादा से ज्यादा पेशंट को ऍडमिट करना पडता है । कुछ पेशंट तो घर पे ही ठीक हो जाते है।

लेकिन आपको फॅमिली डॉक्टर को दिखाना और अच्छे से ट्रीटमेंट पुरी करना बहुत जरुरी है ।

tomato flu symptoms and treatment in hindi ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *