Madhumakhi katne par kya kare

Madhumakhi katne par kya kare

Madhumakhi katne par kya kare – हमारे आसपास बहुत सारे प्राणी पशुपक्षी और कीटक रहते है । इससे पहला आर्टिकल मे जानवर काटने पर क्या करना चाहिए इस पर बनाया था ।

इस आर्टिकल मे हम मच्छर चिटी और मधुमक्खी अगर हमे काटे तो हमे क्या करना चाहिए ? कोन कोन से घरेलू उपाय करणे चाहिये ? जिससे यह ठीक हो सके यह हम देखेंगे ।

जैसे हमें जानवर काट सकते है वैसे ही हमे मच्छर चीटी और मधुमक्खी भी काटती है । tomato flu symptoms and treatment.

macchar katne par kya kare

सबसे पहले हम यह देखेंगे की चीटी और मच्छर काटने के बाद क्या करना चाहिए ? चिंटी काटने के बाद तो सिर्फ दुखता ही है ।

मच्छर काटने के बाद वह जगह थोडी सूज जाती है। इस जगह को कांटता है और उधर थोडासा लाल होता है । छोटासा फोडा आता है ।

सबसे पहले आपको इस जगह को साबुन से अच्छी तरह से धोना हे । थोडा खाने का सोडा लीजिए उसमे थोडा पाणी मिलाये और इस मिश्रण फोडे के जगह पर लगाईये ।

इस पर दुसरा एक उपाय भी है । हमारे किचन मे विनेगर तो होता है । इसके इस्तेमाल से भी तकलीफ कम होती है ।

madhumakhi katne par kya kare

इसके बाद आता है मधुमक्खी और उसके जैसी मखिया और कीटक , मधुमक्खी काटना ।

यह जादा तकलीफ देय होता हे । ऊस जगह पर बडा फोडा आता है । वह सुजता भी ज्यादा है और दुखता भी ज्यादा है और उसमे खुजाता भी है ।‌

मधुमक्खी काटने के बाद तुरंत ही उस पर थंडा पाणी डालिये । इससे जहर कम तेजी से फैलता है और इस से दर्द भी कम होता है ।

इसके बाद एक प्लास्टिक की कॅरीबॅग लीजिए उसमे दो या तीन क्यूब ice डालिये । उस जगह को थोडी थोडी देर बाद सेकिये ।

थोडासा नमक और सफेद विनेगर भी आप मिक्स करके लगा सकते है। इस से भी तुरंत आराम आ जाता है ।

प्याज हमारे घर मे हमेशा से ही रहता है । प्याज को पीस कर उसका रस निकाले और काटे हुए जगह पर लगाये ।

दोनो ही कंडीशन मे चाहे चीठी मच्छर काटे या फिर मधुमक्खी और कीटक काटे आप उस जगह पर केलेमिन लोशन लगाईये ।

इससे खाज और खुजली कम हो जाती है। Calemin lotion क्यालेमिन लोशन आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर मे मिल सकता है।

दो या तीन मधुमकिया काटे तो उपर के उपाय से ठीक हो सकता है । besan ka halwa recipe in hindi

लेकिन ज्यादा मधुमकिया पुरे शरीर पर काट ले तो यह इमर्जन्सी कंडिशन है । आपको तुरंत ही किसी अच्छे अस्पताल मे डॉक्टर को दिखाना पडेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *