Angiography in hindi

Angiography in Hindi

Angiography in hindi – हम डॉक्टर हार्ट पेशंट को एन्जिओग्राफी करने का सजेशन देते है । आजकल की दुनिया मे जैसे जैसे हार्ट अटॅक और हार्ट के पेशंट बढने लगे वैसे वैसे अँजिओग्राफी बहुत सारे पेशंट मे करने लग रही है।

आज हम सिर्फ angiography एनजॉग्रफी के बारे मे जानकारी लेंगे और आगे की आर्टिकल मे एन्जोप्लास्टी के बारे मे देखेंगे ।

सबसे पहिला सवाल है की एन्जिओग्राफी क्यू की जाती है ? तो अंजॉग्रफी यह धमनियों में ब्लड सर्क्युलेशन अच्छे से हो रहा है की नही यह देखने के लिए किया जाता है।

अँजिओग्राफी किस बिमारीयो मे की जाती है ?

आप सबको सिर्फ यही पता है कि एनजॉग्रफी angiography सिर्फ हार्ट अटॅक , हार्ट के पेशंट मे ही की जाती है । तो ऐसा नही है । Angiography Atherosclerosis यांनी हार्ट की धमनियो मे कोलेस्ट्रॉल जमा होना इसके लिए करते हैं।

Angiography BLOOD Clots __ खून जमना और गुठलिया तयार होना , हार्ट अटॅक इसमे किया जाता है ।‌‌

इन सभी का सुरुवाती लक्षण हे छाती मे दुखणा , इसके साथ Brain stroke , paralysis , Muscle cramps _ of calf यांनी पैर की पिंडलिया दुखणा और कुछ kidney problem s के लिए भी Angiography किया जाता है।

लेकिन Angiography के 90% Heart पेशंट मे ही की जाती है । Read more – namak jyada khane ke nuksan.

angiography in Hindi

इसमे एक्स-रेज निकाले जाते हैै । लेकिन एक्स रे ज मे हमारी धमनिया दिखाई नही देती। इसलिये इस प्रोसिजर मे धमनीयों मे Radioopaque dye छोडी जाती है।

इस से एक्सरे मे धमनिया अच्छे से नजर आती है । इससे पता चलता है किधर किधर ब्लॉकेज है और कितने पर्सेंट ब्लॉकेज हे ।

अँजिओग्राफी कैसे कि जाती है ?

यह प्रोसिजर अस्पताल मे ही की जाती है।‌ प्रोसिजर के समय पेशंट पुरे होश और हवास मे होता है ।

सबसे पहले आपके जांघ या फिर कलाई पर एक जगह थोडासा कट किया जाता है। इसमे से एक छोटा catheter पेशंट के Arteries मे यानि धमनियो मे डाला जाता है ।

यह धीरे धीरे आगे बढता है और अंत में हार्ट मे पोहचता है। दिल की जो सबसे बडी तीन धमनिया होती है उसमें dye छोड़ा जाता है ।

वह दाई dye खून मे मिलकर हार्ट की सभी धमनियों में पोहोच जाती है। इसके बाद बहुत सारे एक्स-रे लिये जाते है । अब वह catheter बाहर निकाला जाता है और जखम की ड्रेसिंग की जाती है ।

इस पुरे प्रोसिजर मे आधा से एक घंटा लग सकता है । इसके लिए आपको सिर्फ एक दिन लगता है । सुबह आप ऍडमिट होकर शाम को वापस घर जा सकते है ।

क्या अँजिओग्राफी सेफ है ! Angiography safety in Hindi !

तो यह जनरली सेफ है। इसमे कुछ खास खतरा नही होता । लेकिन कुछ पेशंट को डाय की एलर्जी रिएक्शन आ सकती है।

और कुछ केसेस मे ऐसे भी हुए है की एंजॉग्रफी करते समय हार्ट अटॅक आया है । पर वह बहुत rare हे। वैसे तो एंजियोग्राफी सेफ है। Love cooking – mix veg soup in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *