Appendix in hindi

Appendix in hindi

Appendix in hindi – आप अगर आपके आजूबाजू , या फिर घर वालो मे , या फिर Relatives मे देखेंगे तो किसी ना किसी को तो अपेंडिक्स का ऑपरेशन तो हूआ ही होगा ।

आपने बहुत बार सुना होगा की मेरे पेट मे दर्द हो रहा था, तो मैंने डॉक्टर को दिखाया ।और डॉक्टर बोले ऑपरेशन करना पडेगा ।

बहुत बार ऑपरेशन करके अपेंडिक्स को निकाला जाता है ‌। लेकिन क्या ऑपरेशन जरुरी है ? अपेंडिक्स को जल्दी कैसे पहचाने ? जिस से ऑपरेशन से बचा जा सके ?

तो आज की इस आर्टिकल मे मै आपको अपेंडिक्स के बारे मे पुरी जानकारी दूँगा , की अपेंडिक्स के लक्षण कौन से है और कब ऑपरेशन करना चाहिए और कब नही ।

appendix in hindi । अपेंडिक्स क्या है ।

appendix एक छोटासा ऑर्गन है। जो छोटी आंतें और बडी आंतें है उसके जॉईंट पर पाया जाता है । उसकी exactly position Right lower Abdomen हे।

यह तीन इंच से पाच इंच तक लंबा होता है और 6 एम एम चौढा होता है । अगर यह इस से भी ज्यादा लंबा और चौढा हो जाये तो इसे Appendicitic कहते है ।

appendicitis मतलब infection of appendix । Appendix मे कुछ कारण से Blockage आ जाते है । उसका मुंह बंद हो जाता है । उसमे बॅक्टेरिया पनपणे लगते है और उसका इन्फेक्शन और inflammation हो जाता है ।

appendix का काम क्या है?

आपने बहुत बार सुना होगा की अपेंडिक्स एक बिना काम का ऑर्गन है। ईसे निकाले तब भी कोई फर्क नही पडता ।

तो यह सरासर झूठ है यह एक Reservoir हें good bacteria का । इसका मतलब है good bacteria इसमें रहते है । जो आतों कि सेहत के लिये जरुरी है।

तो अपेंडिक्स एक जरुरी अंग है जिसे बिना वजह निकालना नही चाहिये । Read more – myths about periods in hindi.

appendicitis symptoms in hindi । अपेंडिक्स के लक्षण ।

अब हम Appendicitis का लक्षण देखेंगेे ।

पेट दर्द जो बीच मे स्टार्ट होता है और पेट मे राईट साईड के निचले हिस्से तक जाता है । पेट दर्द इसका सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है।

Rebound tenderness इस्का characteristics sign हें । राइट साइड के निचले हिस्से में दबाने पर थोडा दुखता है और छोडणे पर बहुत जादा दुखता है ।

ऐसा हो तो समज जाना की आपको अपेंडिक्स ही है । इसके साथ बुखार आता है। उलटी आती है । उलटी आने जैसा महसूस होता है ।

पेट मे गॅस तैयार होता है और कब्ज होता है । कुछ केसेस मे लूज मोशन होता है ।

appendix treatment in hindi । अपेंडिक्स की ट्रीटमेंट ।

अब हम अपेन्डिसायटीस की ट्रीटमेंट देखेंगे __

अगर इसका डायग्नोसिस जल्दी हो जाये , अगर सुजन और दर्द कम हो , तो सात या दस दिन का antibiotic कोर्स करणे पर यह पुरी तरह से ठीक होता है ।

सिर्फ आपको पेट दर्द के लिए जल्दी डॉक्टर को दिखाना होगा और उनके सलाह से सोनोग्राफी करनी होगी ।

आगर अपेंडिक्स बहुत ज्यादा सूज गया हो , उसमें pus यांनी मवाद हो , या फिर वह फुटणे की कगार पर हो तो इसके लिये ऑपरेशन करना ही पडेगा और अपेंडिक्स निकालना पडेगा ।

कुछ केसेस मे पहले अंदर का मवाद निकालना पडता है और फिर ऑपरेशन होता है। इसके बीच में दो या तीन हप्ते का अंतर रखते हैं।

इस्का अर्थ क्या है कि अपेंडिक्स अगर छोटा हो तो , अँटिबायोटिक से यह ठीक किया जा सकता है । Appendix बहुत ज्यादा सूज गया हो और वह अगर फटने वाला हो तो ऑपरेशन की जरुरत होती है ।

इस वीडियो में अपेंडिक्स क्या है ? अपेंडिक्स क्या काम करता है और appendix in hindi बताया है। Love cooking ? Paper dosa recipe in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *