Baltod ka ilaj
Baltod ka ilaj – अंग्रेजी में बाॅईल भी कहते हैं। हिंदी में इसे फोड़ा आना, फुंसी आना कहते है। फोड़ा आना बहुत ही दर्दनाक होता है। यह फोड़े 3 से 4 दिनों से 10 12 दिनों तक रह सकते हैं। फोड़े आने के बाद वह जगह पूरी सूज जाती है। उसका आजू-बाजू का जो एरिया है वह पूरा लाल पड़ जाता है। baltod बहुत ही ज्यादा दुखता है। जब थोड़ा पक जाता है तो उसमें से पस यानी पीला मवाद बाहर आता है। पीला मवाद बाहर आने के बाद ही कुछ दिनों में वह फोड़ा फट जाता है।
बालतोड ,यानी फोड़े फुंसी के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां मौजूद है। गलतफहमी का समाधान में इस आर्टिकल में करूंगा। तो आज किस आर्टिकल में हम फोड़े फुंसी की होम रेमेडी। उसकी आयुर्वेदिक और एलोपैथिक ट्रीटमेंट। फोड़ आए तो हमें क्या क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए, वह हम इस आर्टिकल में देखेंगे।
Baltod । फोड़ा फुंसी आना।
Furuncle एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है।यह hair root इन्फेक्शन है। हेयर रूट इनफेक्शन यानी कि बालों की जड़ों में होने वाला इन्फेक्शन। यह ज्यादातर चेहरा मान कंधा और पिछवाड़े पर आमतौर पर आ जाते हैं। फोड़ा अगर छोटा हो तो होम रेमेडी से ठीक हो सकता है। उसके लिए 7-8 दिन लगते हैं।
baltod ka ilaj
1. Hot compresses, फोड़े के लिए पहली होम रेमेडीज है हॉट कंप्रेसेस। हॉट कंप्रेस का मतलब है गर्म चीजों से फोड़े को सीख देना। सेकने के लिए आप कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन का कपड़ा,बनियन का, तवा गर्म करके उसमें सेक लीजिए और वह थोड़ा थोड़ा करके फोड़े को सेकिए। ऐसा आप 10-15 मिनट तक कीजिए। दिन में दो से तीन बार आपको करना चाहिए।
2. Turmeric powder-टरमेरिक पाउडर यानि हल्दी पाउडर, आप गर्म पानी में मिक्स करके उसका लेप कीजिए और वह लेप दिन में दो से तीन बार लगाइए।
3. Neem oil- नीम ऑयल, नीम के पत्तों का तेल एंटीसेप्टिक होता है। इसे आप फोड़े के ऊपर तीन से चार बार दिन में लगाइए। तो बालतोड ठीक हो जाएगा।
4. Green tea-ग्रीन टी ग्रीन टी उबाल लीजिए, उसमें उसमें एक कॉटन भीगोईये और नीचोड़कर फोड़ो पर लगाए। यह दीन में 5 बार करना है।
बालतोड का इलाज ।
Baltod को आप खुद से दबाइए नहीं। फोड़े को निचोड़े नहीं, आप खुद से ही उसे ड्रेन करने की कोशिश ना करें। इससे इंफेक्शन अंदर पहुंचने का खतरा रहता है। सिर्फ आप क्या करें फोड़े पर साफ सुथरा गरम कपड़ा रख दे। उससे एक घर पर ही ड्रेसिंग करें।
फोड़े को अपने आप से ही फटने दे और जब वह अपने आप से ही फूट जाए तो उसे रोज अच्छी तरह से ड्रेसिंग करें और साफ सुथरा कपड़ा रखते रहे।
अगर फोड़ा बहुत बड़ा हो तो, आपको तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा। वह आपको 5 से 7 दिनों तक के लिए एंटीबायोटिक का कोर्स देंगे और सूजन और पेन कम करने के लिए पेन किलर देंगे। बड़े फुंसी के लिए हर दूसरे दिन ड्रेसिंग करना पड़ता है और वह डॉक्टरों के द्वारा हो तो अच्छा है।
High bp in hindi
Minor operations for furuncle
फोड़ा अगर बहुत ही बड़ा हो यानी कि 4 सेंटीमीटर से भी बड़ा। तो उसके लिए माइनर ऑपरेशन करना पड़ता है। उसका नाम है इंसिजन एंड ड्रेनेज उसके लिए सर्जन के पास जाना पड़ता है। वह फोड़े के ऊपर छोटा सा इंसीजन लेकर उसमें से जो pus है वह पूरा बाहर निकाल लेते हैं। उसके बाद लगातार 10-15 दिन तक आपको डॉक्टर के यहां जाकर ड्रेसिंग करना पड़ता है।
घरेलू उपाय करके आप थोड़े दिन ही इंतजार करें। अगर फोड़ा ठीक नहीं हो जाता तो डॉक्टर को तुरंत ही दिखाएं। डॉक्टर द्वारा दी गई औषधियों का कोर्स पूरा करें और ड्रेसिंग हर दूसरे दिन बाद बदले। याद रखें ड्रेसिंग में पानी अंदर बिल्कुल हि नहीं जाना चाहिए।
Stay fit stay healthy ।