Bawasir ke prakar
Bawasir ke prakar – बवासीर बहुत ही खतरनाक बिमारी है । टॉयलेट की जगह पर इतना दर्द होता है कि आदमी सहन भी नही कर पाता ।
कुर्सी पर ठीक से बैठ न पाने वाले इंसान तो आपने बहुत सारे देखे है। देखते ही पता चलता है कि इसको बावासीर है ।
लेकिन क्या आपको पता है कि बवासीर के तीन प्रकार होते है और उनके प्रकारोके लक्ष्मण भी अलग अलग है ।
आज की इस आर्टिकल मे मे आपको बवासीर के तीन प्रकार और उनके लक्षण बताऊंगा । Read more – sugar level kam hone ke lakshan.
bawasir ke prakar । बवासीर के लक्षण ।
बवासीर के तीन प्रकार है __ piles , fissure , & fistula । ये तीन प्रकार अलग अलग है । हम सबसे पहले फिशर देखेंगे ।
fissure symptoms in hindi
fissure __ यह सबसे पहले होने वाली बीमारी है । इस्मे टॉयलेट की जगह पर बहुत खुजली होती है। इस मे सबसे जादा दुखता है ।
ईतना दर्द होता है कि आदमी सहन नही कर पाता । टॉयलेट करते वक्त खून आता है। खून टॉयलेट के आजू बाजू लगा हुआ होता है ।
फिशर में टॉयलेट करने की जगह की जो अंदर की स्किन होती है वहा कट फट जाती है । और उस मे से खून आता है ।
piles symptoms in hindi ।
piles ___ पाइल्स मे मांस का गोला तैयार होता है । टॉयलेट की जगह पर , टॉयलेट की जगह से कोई चीज बाहर आई लगती है ।
दो या तीन मांस के अंकुर बाहर आये हुए होते है । पाइल्स मे टॉयलेट के वक्त ब्लडिंग की होती है ।
लेकिन जो खून आता है वह टॉयलेट के साथ नही आता। Toilet होने के बाद आता है। खून का धारा पडती है । इस मे फिशर जितना पेन नही होता । दर्द थोड़ा कम होता है।
जो मांस के गोले हमें हात को लगते है । वही असल मे prolopsed , thrombosed veins होते है। हमारी गुद द्वार कि धमनिया होती है , उस मे रक्त भरा हुआ होता है ।
उन धमनियों में रक्त ठहर जाता है और वह सूर्य जाती है। इसे ही पाइल्स कहा जाता है। Love cooking ? Veg Manchurian recipe in Hindi.
fistula symptoms in hindi ।
fistula ___ यह सबसे ऍडव्हान्स स्टेज होती है । इसमें खुद द्वार के आजु बाजू मे ५__६ cm के अंतर से छोटे-छोटे होल पडते है ।
याने की उस्मे ओपनिंग तैयार होती है। उसमे से भी शौच यानी टॉयलेट बाहर आता है । इस मे दर्द बिल्कुल नही होता और खून भी ज्यादा नही आता ।
उसमें से बहुत ही ज्यादा और गंदी बास आती है । यह बहुत ही खराब लगता है। Bawasir ke prakar and piles Fissure and fistula symptoms in hindi बताया है ।