Sugar level kam hone ke lakshan
Sugar level kam hone ke lakshan – शुगर के अनगिनत पेशंट पाये जाते है । जिनको शुगर की बीमारी होती है उनमें एक डर हमेशा पाया जाता है। वह है की अचानक से शुगर कम तो नही हो जायेगी ।
जैसे डायबिटिक पेशेंट में शुगर ज्यादा होने का खतरा रहता है । वैसे ही उनकी शुगर कम भी हो सकती है।
शुगर कम करने की जो गोलिया होती है उनका अगर ज्यादा डोस हो जाए , तो शुगर लेवल कम हो जाती है । शुगर लेवल अचानक से एकदम से कम हो गई तो पेशंट के लिए खतरा बन सकती है ।
शुगर लेवल कम होने के शुरुवाती लक्षण पहचाना बहुत जरुरी है । तभी हम आने वाले खतरे को टाल सकते है । तो आज हम शुगर लेवल कम होने के लक्षण देखेंगे ।
normal sugar level in marathi
नॉर्मल शुगर लेवल 60 से लेकर 140 तक होती हे । अगर शुगर 60 से नीचे आयेगी तो सुरुवाती लक्षण दिखाई देंगे। Read more – sinusitis in hindi.
sugar level kam hone ke lakshan । Symptoms of low blood sugar level in hindi ।
इस मे सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है Sweating – अचानक से बहुत ही ज्यादा पसीना आता है। ज्यादा भूक लगती है । सिर दुखणे लगता है।
पेशंट iritate होने लगता है । नॉर्मल से अलग बर्ताव करने लगता है धडकन बढी हुई सी महसूस होती है ।
गला सुखा पड जाता है और ओठ थर्राने लगते है। ऍसिडिटी बढती है और उल्टी आने जैसा महसूस होता है।
जैसे जैसे शुगर और कम होगी तो दुसरे लक्षण दिखाई देते है । अगर शुगर लेवल चालीस से कम हो जाती है तब जबान लड खडा ने लगती है । और आदमी ठीक से बोला भी नही पिता है ।
उनको ठीक से दिखाई भी नही देता और 2 आदमी दिखाई देते है । हात कापणे लगते है । पेशंट कुछ भी बोलने लगता है । और धीरे धीरे से नींद मे जाता है।
वह चक्कर खा के गीर भी सकता है और जादा शुगर कम होने पर वह बेसुध सा हो जाता है। बुलाने पर कोई भी रिस्पॉन्स नही देता और वह आख भी नही खोलता ।
अगर शुगर के पेशंट मे तीन चार दिन से ठीक से खाना नही खाया , तीन या चार दिन से बहुत ही ज्यादा काम किया है और शुगर की गोलिया भी रेगुलर ली है । तो समजना की शुगर लेवल बहुत ही कम हो गई है ।
तो इस कंडीशन मे शुरुवाती लक्षण अगर हो तो फॅमिली डॉक्टर को दिखाइए और अगर पेशंट बेसुध सा हो तो ही जल्दी से जल्दी अस्पताल मे ऍडमिट कराले ।
sugar level kam hone ke lakshan aur symptoms of hypoglycemia in hindi मैं बताया है। Love cooking ? Veg Manchurian recipe in Hindi.