Becosules capsule uses in hindi
Becosules capsule uses in hindi – आज हम बात करेंगे बी कांपलेक्स विटामिन के बारे में। यह एक बहुत ही फेमस गोली है। बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता है। जब मैं किसी को भी पूछ लूंगा कि आप b complex की गोली कब लेते हैं? तो बहुत सारे लोग यही बताएंगे कि, जब हमें मुंह के छाले होते हैं तब हम खुद से ही जाकर मेडिकल से गोली लेते हैं। read this post in English
ब्रांड नेमस ए कैप्सूल बिगसूल bigsule, कैप्सूल बीकोस्यूल्स becosule. इस कैप्सूल के बहुत सारे उपयोग है। सिर्फ मुंह के छालों में ही यह उपयोगी नहीं है। इसके सेवन से बहुत सारी बीमारियां ठीक होती हैं। तो आज हम यही देखेंगे कि बी कॉन्प्लेक्स में कौन-कौन से विटामिन होते हैं और कौन-कौन सी बीमारियां ठीक होती है। becosules capsule uses in hindi ।
बी कांपलेक्स एक समूह है विटामिंस का। टोटल 8 प्रकार के विटामिंस है। पहला हे b1 thiamine, B2 राइबोफ्लेविन, b3 सिंह b6 पैराडॉक्साइम b7 पैंटोथैनिक एसिड, b9 बायोटीन, b 12 methylcobalamin, folate इन सारे विटामिंस को मिलाकर ही बी कॉन्प्लेक्स बनता है।
बहुत सारे brands में यह सारे vitamins नहीं होते हैं। सिर्फ b1, b2 , बी सिक्स और b12 ही होता है। आप गोलिया लेते समय देख लें इनमें से सभी बी कांपलेक्स के विटामिंस है की नहीं। तभी अच्छी तरह से रिजल्ट आता
B complex capsule uses in hindi
पहला और सबसे महत्वपूर्ण उपयोग है एनीमिया। aneamia खून की कमी- अगर किसी पेशेंट में खून की कमी हो, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, हो hb कम हुआ हो। तो इन दोनों कंडीशन में खून बढ़ाने के लिए और hb बढ़ाने के लिए भी बी कांपलेक्स की गोलियां दी जाती है।
दूसरा है भूख बढ़ाने के लिए । अगर किसी पेशेंट को भूख कम लगती हो। खाना सामने आते ही खाने की इच्छा नहीं होती हो। तो दूसरी भूख बढ़ाने वाली औषधियों के साथ-साथ हम b कॉन्प्लेक्स की गोलिया देते हैं। हमने observe किया है कि बी कांपलेक्स की गोलियां देने से भूख जल्दी बढ़ती है।
Calf पेन – पिंडली की मांसपेशियों में दर्द। अगर किसी के पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है। पिंडली की मांसपेशियों में दर्द महसूस होता हो, तो इन पेन किलर गोलियों के साथ-साथ b कॉप्लेक्स का भी गोलियों का 3 महीने का कोर्स करना होता है। उससे पिंडलिया नहीं दुखती।
चौथा और सबसे फेमस गोलियों का उपयोग है कि mouth ulcer। माउथ अल्सर यानी मुंह के छाले। यह बहुत सारे लोगों को पता है। लेकिन जब आपको पहली बार ही मुंह के छाले आए हुए हो। तो आपको 5 दिन तक लगातार सुबह-शाम बी कॉन्प्लेक्स की गोली लेनी होगी। खाने के बाद । depression in hindi
लेकिन अगर आपको बार बार मुंह के छाले आते हो या हर 15 दिन में, हर महीने में, एक बार मुंह के छाले आते हो। तो आपको 5 से लेकर 11 इंजेक्शन का कोर्स करना पड़ेगा। इंजेक्शन का नाम है इंजेक्शन न्यूरोकाइंड forte। इंजेक्शन 1 दिन के अंतर से देना होता है। यह पांच इंजेक्शन दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 11 इंजेक्शन देने होते हैं।
B complex ke fayde
Fatigue- पांचवा उपयोग होता है fatigue, यानी थकावट में। अगर आपको थकावट सी महसूस हो रही हो। बहुत दिनों से कोई भी काम करने में मन नहीं लग रहा हो। कोई भी काम करने की इच्छा नहीं हो रही हो। और सदा सोने का ही मन करता हो तब बी कंपलेक्स कैप्सूल लेनी चाहिए।
हाइपर एसिडिटी – acidity- अगर पेशेंट को बहुत दिनों से एसिडिटी की बीमारी हो। बहुत ही ज्यादा पित्त होता हो। nausea यानी बार बार उल्टी आती हो। तो एसिडिटी के antacids के के साथ-साथ हम b कांपलेक्स की कैप्सूल देते हैं। हमने यह देखा है कि बी कंपलेक्स कैप्सूल से एसिडिटी हमेशा के लिए और जल्दी ठीक होते हैं।
Tingling and numbness – हाथ पैरों में झुनझुनाहट सी महसूस होना । हाथ पैर सुन्न पड़ना इसे tingling numbness कहते हैं। इसमें b complex की इंजेक्शन ही कारगर साबित होते हैं। इसे 1 दिन के अंतर से लेना होता है। इसके 5 से 11 इंजेक्शन होते हैं। 1 दिन के अंतर से इंजेक्शन लेना होता है।
Heals injuries faster – आपको कोई बड़ा घाव हुआ हो, या फिर कोई पुराना सा घाव जल्दी से ठीक नहीं हो रहा हो। इन कंडीशन में b complex की गोलियां अच्छे काम करती हैं। इन गोलियों से घाव जल्दी और पूरी तरह से भर जाता है।
All becosules capsule uses in hindi explained. Stay fit stay healthy ।