Covid 19 return in India

Covid 19 Return in India

Covid 19 return in India – यह कोरोनाव्हायरस जोहे वह जाने का नाम ही नही ले रहा और व खतरनाक बनकर वापस आ रहा है । चीन मे कोरोनाव्हायरसने फिरसे हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है । चीन से बहुत ही डरावने आकडे सामने आ रहे है।

चीन मे कोरोना से बाधित होने वाले की संख्या हर रोज दो से तीन लाख तक पहुंची है और हेल्थ एक्सपर्ट यह बता रहे है की अगले जानेवारी के एंड तक कोविड-19 से इन्फेक्शन होने वालो की संख्या 80 करोड तक जा सकती है ।

तो इसी वजह से भारत मे लोग बहुत ही जादा चिंतित है । बहुत सारे लोगो को यह पुराने बदखयाली के दिन याद आ रहे है जिसे पुरा जनजीवन तहस नहस हो गया था ।

तो एसएमएस बहुत सारे सवाल हमारी मन मे आते है , की क्या यह कोरोना का नया varient क्या भारत मे फैल सकता है ? Covid 19 return in India?

अगर फैला तो मौत कितनी हो सकती है क्या लॉकडाऊन फिरसे लग सकता है । तो इन सब सवालो क का आज हम उत्तर देखेंगे ।

चीन में कोरोनावायरस इतना क्यों फैला ?

अब जो चीन मे फेल रहा है वह कोरोना का नया वेरियंट है उसका नाम है BF __7 । पहिला प्रश्न तो यह है की यह चायना मे उतनी तेजी से क्यू फेल रहा हे ?

इसका जवाब है उनकी ‘0 ‘ COVID- policy & उनके covid _19 vaccine . Alzheimer’s disease in hindi

चायना वालो ने क्या किया की जब पहली wave corona की चल रही थी तब महीनों तक लॉकडाऊन रखा । पुरा सानीटायझेशन करने के बाद और कोरोना की लहर खतम होने के बाद ही लोकडाऊन उठाया।

इससे क्या हुआ की बहुत कम लोगो को यह बिमारी हुई ।

जब भी कोई बिमारी किसी इन्सान को होती है तब उसके शरीर में उस बिमारी के खिलाफ लढणे के लिए इम्युनिटी तैयार होती है और यह इम्युनिटी सालो तक रहती है ।

चायना कि ‘0’ covid policy से यह नॅचरल इम्युनिटी चायना के लोगो मे तैयार ही नही हुई। यह इम्युनिटी हमे उस बिमारी से सालो तक बचाती है ।

और जो वॅक्सिन चीन मे अपने लोगो को दि है उसकी efficacy यांनी कारगरता बहुत ही कम है। तो यह टीका बहुत ही कम लोगो को बिमारी से बचाता है ।

आखिर मे यह है भी तो चायनीज वैक्सीन , कितनी देर काम करेगी ? इसलिये चायना मे अभी कोविड-19 के पेशंट की संख्या ज्यादा तेजी से बढ रही है ।

covid 19 return in India

हमे सबसे पहले यह ध्यान मे रखना होगा की कोरोना कही नही गया है । वह हमारे साथ ही है और हमे उसी के साथ ही रहना है ।

जो B F __ 7 नाम का नया वेरियंट है वह भारत मे आ चुका है और भारत मे यह फलने के पूरे चान्सेस है ।

आखिर मे यह प्रश्न आता है की क्या भारत मे इससे मरणे वालो की संख्या बढेगी ? क्या पहली और दुसरी लहर मे लोग मरे थे क्या वैसे फिर से हो सकता है ? क्या लोक डाऊन फिरसे लगेगा ?

जैसे की मैने पहले बताया यह नया व्हेरियंट पुरे भारत मे फैल जायेगा। लेकिन इससे मरने वालो की संख्या बहुत ही कम होगी।

क्यूकी हमारी दोनो ही vaccine बहुत ही कारगर है और इसके साथ देश के हर एक नागरिक को इसे पहले कम से कम एक बार तो कोविड-19 हो चुका है ।

कई लोगो को तो दो या तीन बार हुआ है । इससे हम इंडियन्स के शरीर मे कोविड-19 के खिलाफ सुपर इम्युनिटी बनी हुई है।

इसलिये कोविड की कोनसी भी लहर एक काम सर्दी दुकान के जैसे ही रहेगीI veg manchow soup recipe.

तो हमे डरने की बिलकुल ही आवश्यकता नही है । बस हमे पहले की तरह मास्क लगाके रखना है । सॅनिटायझर का इस्तेमाल करना है और भीड भाडवाली जगह पर नही जाना है ।

मुझे लगता है की लॉकडाऊन नही लग सकता । इससे हमारी इकॉनोमी पर बहुत बुरा असर पडता है। हमे पुरी सावधानी बरत कर हमारा रोजाना काम शुरू रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *