Covid-19 vaccine in hindi
Covid-19 vaccine in hindi – दुनिया के बहुत सारे देश वैक्सिंग खोज निकालने में जुटे हुए हैं। इनमें से चार वैक्सीन बहुत ही महत्वपूर्ण है। पहला अमेरिका के मॉडर्ना vaccine, दूसरे रशिया कि Gamalia यूनिवर्सिटी की वैक्सीन, जो मैंने पहले बताया।
तीसरी है ऑक्सफर्ड जो ब्रिटेन की कंपनी है, जिसका उत्पादन भारत में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। चौथी है भारत बायोटेक की कोएक्सिंग covaccine ।Read this post in ENGLISH
Covid-19 vaccine in hindi
सबसे पहले बात करेंगे रशिया की वैक्सीन के बारे में। उन्होंने यह वैक्सीन उनके देश के फ्रंट लाइन कोविड-19 योद्धाओं को ही लिए देना शुरू कर दिया है। और उन्होने डिक्लेअर कर दिया है कि अक्टूबर से हर एक नागरिक को रशिया के दी जाएगी। यह टीका भारत में बनाने के लिए डिस्कशन अभी जारी है।
लेकिन यह वैक्सीन दिसंबर से पहले भारतीयों में दिए जाने की आशायें बहुत ही कम है। क्योंकि इसका मास प्रोडक्शन अभी से शुरू हुआ है। लेकिन वो पहले रशिया में ही दी जाएगी। इसका उत्पादन भारत में भी शुरू हुआ तब भी उसका टेस्टिंग नहीं किया गया है। हम भारतीयों के ऊपर पहले फेस 1 फेस टू फेस 3 का टेस्टिंग होगा। उसके नतीजे अगर अच्छे निकले तभी ए भारतीयों में दी जाएगी।
दूसरी है अमेरिका की मॉडर्ना की vaccine । इस वैक्सीन का थर्ड स्टेज ट्रायल अभी शुरू है अमेरिका में। उसके बाद उसका पेपर वर्क और उसका approval । इसका अप्रूवल अगस्त end तक मिल सकता है।लेकिन यह भी रशिया के vaccine कि जैसे ही, हमें दिसंबर से पहले मिलने के आसार बहुत ही कम है।
कोरोना वैक्सीन
इसका भी फेस 1 फेस टू फेस 3 का ट्रायल पहली बार भारतीयों पर होगा। और उसके नतीजे देखकर ही हम भारतीयों को यह दी जाएगी। यह भी पहले अमेरिका के हेल्थ वर्कर्स और आम जनता को दी जाएगी। उसके बाद मास प्रोडक्शन होकर ही इंडिया में मिल सकती है। इसके लिए जनवरी भी हो आ सकता है।
तीसरी है ऑक्सफोर्ड सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन। इसका third stage का ट्रायल अभी इंडिया में शुरू होने जा रहा है।यह 14 दिन तक चलेगा । उसके बाद भी साइंटिस्ट ने अकर ग्रीन सिग्नल दिखाया तो ही यह भारतीयों में दी जाएगी।
उसके बाद उसका पेपर वर्क उसका गवर्नमेंट अप्रूवल लेने के बाद, यह हमारे यहां के covid योद्धा को पहले दी जाएगी। उसके बाद ही हर एक आदमी को मिलने के आसार हैं। लेकिन इसके लिए भी कम से कम अक्टूबर का महीना आ सकता है।
चौथी है भारत बायोटेक की कोवैक्सिस। ईस का स्टेज 2 का trial भी खत्म होने वाला है। उसका स्टेज 3 का ट्रायल हम इंडियंस पर अभी थोड़े दिनों में शुरू हो जाएगा। इसका भी गवर्नमेंट अप्रूवल और पेपर वर्क लेने के बाद अक्टूबर में ही या फिर नवंबर में ही आम भारतीयों को दी जा सकती है।
Coronavirus vaccine for indians
तो हम इंडियंस के लिए आप सबसे महत्वपूर्ण कौनसी वैक्सीन है अब हम देखेंगे। जो हमें जल्दी से जल्दी मिल सकते हैं और आम आदमी में जल्दी दी जाएगी।
वैसेतो अमेरिका और रशिया की वैक्सीन का हमें कोई भी यूज़ नहीं है। क्योंकि कभी यह भारत में आज आ जाए तभ भी, जैसे वह रशिया में और अमेरिका में वर्क करती है ऐसा कोई भी गारंटी नहीं दे सकता कि यह भारतीयों में भी ऐसा ही वर्क करेगी।
तो हम भारतीयों में इसके रिजल्ट अच्छे आते हैं या नहीं यह देखने के लिए पहले हम भारतीयों में इसके ट्रायल किए जाएंगे। फिर ट्रायल के रिजल्ट अच्छे आने पर ही हम भारतीयों में दिए जाएंगे। इसमें बहुत ही टाइम लग सकता है।
हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन और कोवैक्सीन भारत बायोटेक की। क्योंकि इनका भी दूसरे और तीसरे स्टेज का ह्युमन ट्रायल भारत में ही शुरू है। जब भी यह गवर्नमेंट अप्रूवल इसका मिल जाएगा तब आम जनता को देने के लिए तैयार हो जाएगी।
उसमें भी ऑक्सफोर्ड सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके millions of doses से पहले से ही सिरम इंस्टीट्यूट के पास तैयार है। जैसे ही गवर्नमेंट का अप्रूवल मिलेगा यह वैक्सीन आम जनता के लिए दी जा सकती है।
कोवैक्सीन का ड्रॉबैक यही है कि इसका अभी मास प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है। हम भारतीयों में देने के लिए इसका इसके बहुत सारे करोड़ डोसेस लगेंगे। गवर्नमेंट अप्रूवल मिलने के बाद इसका प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा मास प्रोडक्शन का। इसीलिए सबसे पहले ऑक्सफोर्ड की ही वैक्सीन इंडिया के लिए आ सकती है। और उसके बाद भारत बायोटेक की कोई आ सकती है।
pregnancy rokne ke upay
Stay fit stay healthy । covid-19 vaccine in hindi, कोरोना वैक्सीन ke bare me poori jankari.