Daad Khaj khujli ka pakka ilaj
Daad Khaj khujli ka pakka ilaj – दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा tablet – यह ब्लॉग खासकर उन लोगों के लिए है, जो फंगल इन्फेक्शन यानी कि दाद खाज खुजली की दवाइयां लेकर थक गए हैं। लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा।
कुछ लोगों को यह थोड़ा-थोड़ा या थोड़ी ही जगह पर होता है। और कुछ लोगों को यह बहुत ज्यादा यानी पूरे शरीर पर होता है। पहले वक्त थोड़ा सा ही होता है एक दो जगह ही, फिर वापिस बढ़ते बढ़ते जा कर पूरे शरीर पर आ जाता है।
Read this post in English
कुछ लोग रिंगार्ड लगाते हैं, क्योंकि यह बहुत ही फेमस दवाई है। कुछ लोग मेडिकल में जाकर केमिस्ट की सलाह से औषधि लेते हैं लगाते हैं। पर कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा, या आपने डॉक्टर को भी दिखाया होगा, डर्मेटोलॉजिस्ट को – यानी त्वचा के स्पेशलिस्ट को, और कुछ लोगों ने तो बहुत महीनों तक दवाई ली होगी।
पर अगर आपका दाद खाज खुजली ठीक नहीं हो रहा। तो मैं आपको daad khaj khujli la pakka ilaj बताऊंगा, जिसकी वजह से फंगल इन्फेक्शन पूरी तरह से और हमेशा के लिए ठीक हो जाए।दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा cream बतााऊंगा
दाद होने की जगह
दाद पूरे शरीर पर कहा कहा होता है? वैसे तो यह पूरे शरीर पर किधर भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर यह जांघों के बीच में, चेहरे पर , कमर पर और पैरों मैं होता है।
दाद को पहचाने कैसे?
दाद को पहचाने कैसे? पहले तो खुजली- खुजली बहुत सारी होती है। आदमी दिन भर खुजाता ही रहता है। उसका कलर लाल होता है । कुछ कुछ कैसेस में ज्यादा खुजाने के बाद काला भी पड़ता है। वह आकार में गोल गोल आते हैं, यानी circular सर्कुलर मैनर में, और वह फैलते भी गोल गोल ही है। वह किनारे पर मोटा होता है और बीच में पतला होता है।
Daad Khaj khujli ke karan
दाद होने के कारण क्या क्या है? पहला और महत्वपूर्ण कारण है ज्यादा पसीना आना, और उस पसीने का स्कीन पर यानी त्वचा पर ज्यादा देर तक ठैरना। दूसरा कारण है इम्यूनिटी immunity कम होना। जिनकी इम्यूनिटी कम हो जाती है उन पर फंगस जल्दी अटैक कर देता है। तीसरा है एड्स AIDS के पेशेंट में यह ज्यादा होता है। साथ ही साथ शुगर के पेशेंट और ज्यादातर बीमारियां जिनमें एंटीबायोटिक ज्यादा दिनों तक दी जाती है, उनको दाद खाज खुजली होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा होते हैं।
Daad khaj khujli ka pakka ilaj
अब सबसे महत्वपूर्ण बात यानी कि फंगल इनफेक्शन की ट्रीटमेंट। सबसे पहले यह बात मैं आपको बता दूं कि आप self-medication बिल्कुल ही मत करें। self-medication यानी खुद से ही दवाई लेना। मेडिकल में जाकर या फिर देसी दवाई आप बिल्कुल ही मत लीजिए। इसका अच्छी तरह से ट्रीटमेंट सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर ही कर सकते हैं। आप अपने फैमिली डॉक्टर को दिखा सकते हैं, या फिर स्किन स्पेशलिस्ट को, लेकिन डॉक्टर से ही या फिर डॉक्टर की सलाह से ही औषधि लीजिए।
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा cream
अगर आपको दाद अभी अभी हुआ है, 5-7 दिनों में ही, या फिर एक दो जगह ही,और छोटी-छोटी आकार में है ; तो आपके लिए सबसे बेस्ट cream है डरमी फाइव dermi 5 क्रीम। यह आपको मेडिकल में आसानी से मिल जाएगी, इसको हर रात में सोते समय दाद के ऊपर लगाइए और रात भर उसे रहने दीजिए। ऐसा आपको कम से कम 1 महीना करना है इससे छोटे दाद कम हो जाते हैं।
दाद अगर हाल ही में हुआ हो, लेकिन ज्यादा जगह पर हो ; यानी 7-8 जगह पर हो, तो डरमी फाइव क्रीम के साथ आपको katican soap भी नहाते वक्त हर रोज लगाना चाहिए। इसमें content है ketoconazole । लेकिन यह याद रखें कि साबुन सिर्फ आप ही इस्तेमाल करें, घर के किसी भी व्यक्ति को नहाने के लिए न दे।
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा tablet
अगर आपका दाद एक दो महीने में ठीक नहीं हो रहा और यह बढ़ता ही जा रहा है, तो आपको तुरंत ही फैमिली डॉक्टर या फिर डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेनी पड़ेगी। ज्यादा हुए फंगल इंफेक्शन के लिए सबसे कारगर दवाई है टेबलेट cap. Itrabel 200 , इसमें itraconazole इट्राकोनाजोल 200 कंटेंट होता है ।इतराकोनाजोले 200mg आपको दिन में एक बार सुबह खाने के बाद लेनी होगी।
इसके साथ दूसरी गोली है टेबलेट टरबीनाफोर्स t. Terbinaforce 250 एमजी। यह टेबलेट आपको रात में खाने के बाद लेनी होगी। यह कोर्स पूरा आपको 3 महीने तक, चूके बिना करना होगा। तभी आपका दाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसके साथ जिधर जिधर दाद है, उधर लगाने के लिए सबसे बेस्ट क्रीम है luwill क्रीम,
इसमें कंटेंट है लुलिकॉनाजोले luliconazole । यह क्रीम आपको रात में सोते समय जिधर जिधर दाद दाद है उधर उधर लगाने की है, यह क्रीम आपको रात भर रखने की है और सुबह नहाते वक्त धो डालने की है। इसका भी कोर्स आपको 3 महीने तक रेगुलर करना ही पड़ेगा।
Precaution and tips
इन सब औषधियों के साथ-साथ आपको हर रोज एक एसिडिटी की कैप्सूल लेनी पड़ेगी। क्योंकि इस से एसिडिटी होती है। यह सब दवाइयों की जानकारी मैंने आपको सिर्फ इसलिए दी है क्यों की इन औषधियों का आपको पूरी तरह से ज्ञान हो जाए। लेकिन यह दवाई आप खुद से न ले, किसी डॉक्टर को पूछ कर या उनकी सलाह पर , उनके प्रिसक्रिप्शन पर ही ले।
अगर आपको लगता है कि आपका दाद खाज खुजली पूरी तरह से ठीक हो जाए , तो आप को क्या-क्या करना चाहिए ?पहले तो डॉक्टर द्वारा दी गई औषधियों का कोर्स पूरा करें। औषधि बीच में ही ना छोड़े,कोर्स की औषधि की एक भी गोली चूकनी नहीं चाहिए।
कुछ लोग क्या करते हैं कि 7-8 दिन में अगर दाद कम हो जाए तो, औषधि लेना बंद कर देते हैं। ऐसा ना करें , औषधि का कोर्स पूरा कर ले और जब भी डॉक्टर दिखाने को बोले हो , तब तब उनको जाकर दिखाएं। यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी को फैलती है । तो जिस किसी भी व्यक्ति को फंगल इंफेक्शन हो तो उससे दूर ही रहे, उसका सामान या फिर कपड़ा न छुए। पेशेंट के पूरे कपड़े 10 मिनट तक उबाले हुए पानी में भिगोकर रखें और उसके बाद धो डालें।
मेरी बताई हुई औषधि का सेवन अगर आप टाइम पर करेंगे और कोर्स पूरा करेंगे, तो आपका दाद खाज खुजली पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। daad Khaj khujli ka pakka ilaj explained ।