Female infertility causes in hindi

Female infertility Causes in hindi

इसके पहले हमने बच्चा न होने के पुरुषो मे क्या क्या कारण पाये जाते है ? यह देखे है । आज के इस आर्टिकल मे मै आपको स्त्रीयो मे बच्चा न होने के क्या क्या कारण पाये जाते है , यह देखेंगे ।

स्त्रीयो मे वंधत्व के जो कारण पाये जाते है उसे हम तीन हिस्सों में Divide करेंगे । Read more – acupuncture in hindi.

female infertility causes in hindi । औरतों में बच्चा ना होने के कारण ।

पहला हिस्सा है __ Harmonal Imbalance ___ इसमें स्त्रियों के जो Sex hormone होते है , उसमे उतार चड़ाव पाया जाता हैं । स्त्रियों में FSH , LH और prolactin Hormon पायें जाते हैं । FSH और LH की level कम होती है ।

FSH मतलब follicle stimulating Hormon । यह स्त्रियों में अंडा तयार करने के काम आती है । LH मतलब Leutinising Hormon – यह MC यानी मासिक धर्म Regular आने मे मदत करता है ।

और अगर M C हर महीने time पर नही आई , तो बच्चा पैदा होने मे प्रॉब्लम आती हैं।

Thyroid Diasease ___ इसमें Thyroid Hormone उपर नीचे हो जाता हैं । Thyroid Hormone पूरे body function cantrol करने का काम करते हैं ।

२) __ Mechanical defect __ बच्चा होने के लिए uteras और follopion tube अच्छी होना बहुत जरूरी है ।बच्चा दानी और बच्चादानी के अंडकोष से जोडणे वाली नलिका । बहुत बार इन मे प्रॉब्लेम हो तो बच्चा नही होता । यह कारण सबसे जादा पाया जाता है ।

Tubal block __ जो follopion tube होती हैं । उसमे block होता हैं । और वह बंद हो जाती हैं । यह tube अंडा – अंडकोष से बच्चा दानी तक ले जाने का काम करती हैं ।

अगर इस मे ही प्रॉब्लेम आ जायेगा तो बच्चा कैसे होगा ? कुछ महिलाओ के बच्चादानी मे fibroid होता हैं । यानी गांठ आ जाती हैं ।

दूसरी बीमारी है ____ P I D ( pelvic Inflamatery Disease ) इसमे बच्चादानी का इन्फेक्शन हो जाता है ।Endometriosis __ इसमे बच्चादानी की कोशीकाएं होती है , वह आजुबाजू फैलने लगती है । और बच्चादानी मे बच्चा नही ठैरता ।

कुछ महिलाओ मे uterus यांनी बच्चादानी ही नही होती । या फिर बहुत ही छोटी होती है । कुछ केसेस मे बच्चादानी के बीच मे पर्दा होता है । और कुछ केसेस मे बच्चादानी का मूह ही खुला नही होता ।

Pcod __ polycysticovery Disease __ Pcod भी बहुत सारे केसेस मे Infertility का कारण है । इसमें स्त्रियों का अंडकोष में अच्छे अंडे तेय्यार नही कर पाता । वह अंडे आकार में बड़े हो जातें हैं और time पर फूटते नही है ।

3) Other causes __ Age __ पढ़ई , करियर और जॉब इसकी वजह से ladies से शादी की उम्र बहुत ज्यादा हो जाती हैं । उम्र बढ़ने से अच्छे Quality के अंडे तेय्यार नही होते । और बच्चा होने मे प्रॉब्लम आती हैं ।

कुछ लेडीज नशा करती हैं । जैसे कि smoking , शराब पीना इ । इससे शरीर पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है ।

इसके बाद का कारण है – Obesity । यानी वजन बढ़ना , और stress ___ घर का टेंशन , काम का टेंशन , घरेलू हिंसा , घर में हमेशा झगड़ा होना , इन सब वजह से भी बच्चा नही होता हैं ।

female infertility causes in hindi and औरतों में पाए जाने वाले वंध्यत्व के कारण हिंदी में बताएं है। Aloo samosa recipe in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *