HIV kaise hota hai
Hiv aids
एड्स – HIV kaise hota hai hindi me- एड्स एक भयंकर रोग है। इसका इलाज आज तक खोज नहीं निकाला गया है। इसका मतलब है जिन लोगों को यह बीमारी होगी, वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकते। एड्स के पेशेंट की मौत तय मानी जाती है। उस पर अभी एलोपैथिक दवाइयां उपलब्ध है। लेकिन उससे सिर्फ और सिर्फ एड्स के पेशेंट की आयु बढ़ती है बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती।
read this post in English
HIV in hindi
तो अब एचआईवी ऐड्स क्या है यह जान लेते हैं।एचआईवी HIV- human immunodeficiency virus,ह्युमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस। एचआईवी 1 वायरस है, एड्स इस वायरस से होने वाला डिसीज है।एड्स AIDs- acquired immunodeficiency syndrome,यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम।
एचआईवी वायरस जब किसी के शरीर में जाता है तो उस इंसान की डिफेंस सिस्टम पर अटैक कर देता है। defense सिस्टम यानी डब्ल्यूबीसी, cd4 सेल्स। जब किसी व्यक्ति का इम्यूनिटी, डिफेंस सिस्टम कम हो जाती है तो दूसरी बहुत सारी बीमारियां उसके शरीर पर अटैक कर देती है। और उसका शरीर बहुत सारी बीमारियों का घर बन जाता है। एड्स के पेशेंट को होने वाली खासकर बीमारियां है- टीबी TB, फंगल इन्फेक्शन लूज मोशन ईटीसी.
HIV kaise hota hai hindi me
रूट्स ऑफ ट्रांसमिशन यानी कि एचआईवी वायरस कैसे फैल सकता है।
1.sexual contact-सेक्सुअल कॉन्टैक्ट योनि यौन संबंध, एचआईवी बाधित औरत और आदमी के साथ अगर यौन संबंध बनाया जाए तो एचआईवी वायरस फैल सकता है। एचआईवी बाधित पेशेंट के खून में, saliva ,सलाइवा में और उनके प्राइवेट पार्ट्स में ए वायरस पाया जाता है। अगर sex अनप्रोटेक्टेड हो तो ही एचआईवी वायरस फैल सकता है।unprotected यानी विदाउट कंडोम, विदाउट निरोध का यौन संबंध आ जाना।
2. Blood transfusions-ब्लड ट्रांसफ्यूजन, एचआईवी बाधित इंसान का ब्लड किसी दूसरे इंसान को दिया जाए तो उसे एचआईवी फैलता है। हालांकि यह खतरा अब बहुत ही कम हो गया है। बहुत सारे ब्लड बैंक में ब्लड की जांच की जाती है। अगर कोई एचआईवी इनफेक्शन वाला ब्लड पाया गया तो उसे डिस्पोजल, फेंक दिया जाता है।
हालांकि खून का संबंध दूसरे प्रकार से भी आ सकता है। क्योंकि अगर आप नाई barber, के पास जाते हैं तो, कुछ नाई क्या करते हैं कि एक ही ब्लड से बहुत सारे लोगों की दाढ़ी कटिंग करते हैं। अगर एचआईवी पेशेंट का ब्लड उस ब्लेड में लगा हो और उसी ब्लड से दूसरे का भी कटिंग या फिर दाढ़ी बनाई जाए तो उससे एड्स फैल सकता है।
एड्स कैसे फैलता है
एक्सीडेंट के समय, बहुत सारे लोग एक्सीडेंट के पेशेंट की मदद करते हैं। एक्सीडेंट का पेशेंट जो होता है वह खून से लथपथ होता है। अगर मदद करने वाला व्यक्ति के शरीर पर कभी घाव हो और जिस व्यक्ति का यानी एक्सीडेंट के पेशेंट को एचआईवी ऐड्स हो। ब्लड के संपर्क में अगर उसकी मदद करने वाला व्यक्ति का घाव आ जाए तो उस घाव के जरिए एचआईवी वायरस उसके शरीर में ट्रांसफर हो सकता है।
3.injection-इंजेक्शंस, झोलाछाप डॉक्टर क्या करते है की एकही इंजेक्शन से बहुत सारे पेशेंट को इंजेक्शन दे देते हैं। यानी कि अगर पहले ही HIV के पेशेंट को इंजेक्शन दिया हो और उसी इंजेक्शन से needle change चेंज ना करते हुए दूसरे इंसान को इंजेक्शन दिया जाए तो ऐसे भी transmission होता है।
इसीलिए किसी भी अच्छी डॉक्टर के पास जाना चाहिए और यह समस्या ज्यादातर ड्रग एडिक्ट्स में देखी जाती है। क्योंकि ड्रग एडिक्ट्स क्या करते हैं कि एक ही needle से एक ही इंजेक्शन से ड्रग लेते हैं। कई सारे लोग एक ही needle से लेते हैं।
4. From mother to child-एचआईवी बाधित माता से उसमें उनके बच्चे में अगर माता को एचआईवी एड्स हो और वह प्रेग्नेंट हो जाए, तो उसके पेट में पल रहे बच्चे को प्रेगनेंसी और डिलीवरी के दौरान और या फिर उसके स्तनपान के दौरान यह एड्स बच्चे को हो सकता है।
Read more- hiccups causes and treatment