Hiv vaccine in hindi

HIV vaccine in hindi

Hiv vaccine in hindi – पूरे विश्व के लिए बहुत ही बड़ा खुशी का दिन है। खासकर एचआईवी और एड्स के पेशेंट को। क्योंकि एचआईवी एड्स एक महा भयंकर रोग है। एक बार किसी पेशेंट को वह हो जाए तो उसकी मृत्यु तय मानी जाती है।


 scientists ने बहुत  ही ज्यादा कोशिश की,  लेकिन अब तक इसके ऊपर कोई भी अच्छी दवाई खोज नहीं निकाली गई। लेकिन अभी एक बहुत ही अच्छी ब्रेकिंग न्यूज़ आई है। फाइनली शास्त्रों में एचआईवी के ऊपर वैक्सीन यानी एचआईवी का टीका  खोज निकाला गया है। तो देखते पूरी न्यूज़ क्या है।
Read this post in English 

HIV vaccine । एड्स का टीका ।

दुनियाभर के साइंटिस्ट कई सालों से इसी फिराक में थे कि,  कैसे भी करके एचआईवी ऐड्स के ऊपर एक दवाई या फिर वैक्सिन खोज निकाला जाए। बहुत सारे देशों ने बहुत सारे शास्त्रम को अपॉइंट किया था इसी काम में। और उनके ऊपर बहुत सारा पैसा भी खर्च किया, लेकिन अब तक कोई पुख्ता  औषधि या वैक्सीन खोज निकाली नहीं गई थी। लेकिन इतनी मेहनत के बाद शास्त्रज्ञो को सफलता हाथ लग गई है। अभी उन्होंने एचआईवी वैक्सीन खोज निकाली है।

 AIDS Vaccine 

अभी यह वैक्सीन, वैक्सीन यानी टीका सिर्फ बंदरों में दी गई है। बंदर यानी,  चिंपांजी गोरिल्ला और दूसरे छोटे बंदर। जब उनके शरीर में एचआईवी वैक्सीन दी गई तो कुछ दिनों के बाद उनके शरीर में एचआईवी एंटीबॉडीज hiv antibodies बना ली। यानी जो घटक एचआईवी वायरस से लड़ता है। 


उसके बाद शस्त्रज्ञोंने  क्या किया कि जिंदा एचआईवी वायरस, बंदरों के शरीर में इंजेक्ट कर दीया, डाल दिया। उनको एक चौंकाने वाला रिजल्ट मिल गया। जो एचआईवी एंटीबॉडीज थी, जो बंदरों ने अपने शरीर में तैयार की थी। एंटीबॉडीज की वजह से वायरस पूरी तरह से नष्ट हो गया। पेशेंट एचआईवी नेगेटिव पाया गया।

Fate of HIV vaccine in hindi 

लेकिन यह टीका अभी सिर्फ बंदरों में ही दिया जा चुका है। अभी इसका प्रयोग इंसानों के ऊपर करना बाकी है। लेकिन शास्त्रज्ञ यह मानते हैं कि बंदर इंसानों के पूर्वज है और बंदरों का और इंसानों का डीएनए बहुत हद तक सेम है।


 तो इसी वजह से उनको यह आशा है कि जिस तरह से इस वैक्सीन का असर बंदरों के शरीर में हुआ। उसी तरह से उसका असर इंसानों के शरीर में भी होगा। यानी जैसे बंदरों ने एंटी एचआईवी एंटीबॉडीज तैयार की उसी तरह से इंसान का शरीर भी एंटी एचआईवी एंटीबॉडीज तैयार कर लेगा।


हमको खुदा से यह दुआ करनी चाहिए कि यह प्रयोग सफल हो और यह इंसानों में भी काम अच्छी तरह से कर पाए। अगर ऐसा हुआ तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब एचआईवी और एड्स पूरी तरह से इस दुनिया से खत्म हो जाएगा।
होप फॉर द बेस्ट।
Read more- green chilli benefits in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *