How to become smart in hindi
How to become smart in hindi – लड़का और लड़की की इच्छा होती है कि वह दूसरे लड़का लड़कियों से अच्छे दिखें । हर इंसान अपने आप को स्मार्ट और हैंडसम बनाना चाहता है । तो अब हम स्मार्ट और हैंडसम बनने के तरीके देखेंगे। अगर आपकी उम्र ज्यादा है, तब भी आप अगर यह टिप्स फॉलो करेंगे तब आपकी उम्र कम दिखेगी और आप अधिक अट्रैक्टिव देखेंगे। beauty tips in hindi । how to become smart in hindi.
How to become smart in hindi
स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है आपका चेहरा । चेहरा हमेशा भी फ्रेश होना चाहिए । चेहरे की त्वचा हमेशा ग्लो करनी चाहिए। चेहरे पर ऑयल और dirt बिल्कुल ही नहीं होना चाहिए और पिंपल्स भी। इसके लिए आपको रोज 4 से 5 लीटर पानी पीना पड़ेगा। इससे चेहरा हमेशा moisturized रहेगा । read this post in English
हर 1.5 -2 घंटे के बाद चेहरा सादे पानी से धोना है । या फिर आप हर्बल फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । धोने के बाद में पोछने के लिए आपको एक सेपरेट रुमाल रखना पड़ेगा। आप दो रुमाल handkerchief रख सकते हैं । एक पसीना पोछने के लिए और दूसरा मुंह पूछने के लिए। एक ही रुमाल से पसीना और मुंह मत पोछिए।
Beauty tips in hindi
चेहरे के ऊपर हल्की सी पाउडर लगाईए ।यह लड़कों के लिए है । लड़कियां फेरन लवली क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लड़कियों को सिर्फ हल्का ही मेकअप करना है। बहुत ही ज्यादा डार्क मेकअप अच्छा नहीं दिखता । बोलते समय चेहरे पर हल्की सी स्माइल होनी चाहिए । स्माइल हल्की ही होनी चाहिए ज्यादा जोर से और ज्यादा आवाज में ज्यादा देर तक मत हंसिए।
ज्यादा देर तक धूप में खड़े ना रहे । धूप में काम ना करें। इससे आपका चेहरा काला पड़ सकता है । अगर जाना ही हो तो सनस्क्रीन चेहरे को लगाकर ही बाहर जाए।
हैंडसम बनने के उपाय
हैंडसम दिखने के लिए आपको आपकी बॉडी बॉडी प्रॉपर शेप में होनी चाहिए। आपका पेट फुला हुआ और आप औव्हर वेट नहीं होने चाहिए । और आपको बहुत ही ज्यादा पतला भी नहीं होना है । इसके लिए रोज के 45 मिनट तक एक्सरसाइज कीजिए । जिम ज्वाइन कीजिए मसल बनाइए।
लड़कियां रनिंग , साइकलिंग, स्किपिंग रोप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पतले लोगों को अपना वेट बढ़ाना पड़ेगा। इसके लिए आप मांसाहार कर सकते हैं । रोजे का अंडा खाइए और वेजिटेरियन लोग सोयाबीन और केला खाकर भी मोटे हो सकते हैं।
हेयर स्टाइल – हेयर स्टाइल आपको अपने चेहरे के हिसाब से ही सेट करनी चाहिए । जो आजकल फैशन और ट्रेंडिंग में हेयर स्टाइल चल रही है वह कीजिए । अगर वह आपके चेहरे को सूट होती हो तभी करें। तो बारबर को आप हेयर स्टाइल के बारे में पूछ सकते हैं । उसके सलाह से स्टाइल कीजिए। बाल काफी बड़े भी नहीं होने चाहिए खासकर कान के साइड के।
जेल का इस्तेमाल किजीये। इससे बाल अच्छी तरह से स्टाइल होते हैं और शाईन करते हैं। आपको अगर दाढ़ी अच्छी दिखती है तो आप जरूर रखें । लेकिन वह अच्छी तरह से ट्रीम की हुई होनी चाहिए। यह आप सलून में जाकर भी कर सकते हैं या फिर ट्रिमर से घर में भी कर सकते हैं।
अगर आपको ओवरवेट है और आपकी उम्र 40 से ज्यादा है । तो आप दाढ़ी और मूंछ ना रखे तो ही बेहतर होगा। क्योंकि उससे उम्र ज्यादा दिखती है । आपके लिए यही बेहतर है कि आप क्लीन shaved ही रहे।
कपड़े हमेशा ही साफ-सुथरे और धुले हुए होने चाहिए । हमेशा ईस्त्री iron किए हुए ही कपड़े पहने। लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पहने। पतले लोग लूज कपड़े पहने और जैकेट का इस्तेमाल करें । कपड़ों का कलर कॉन्बिनेशन भी अच्छा होना चाहिए। ज्यादा डार्क शेड्स इस्तेमाल मत करें। कभी कबार गाॅगल का इस्तेमाल करें। गाॅगल goggle का लगातार यूज ना करें।
घड़ी हमेशा ही पहने । और अपने कपड़ों के हिसाब से दो तीन प्रकार की मैचिंग घडियां watches रखें । रेगुलर यूज़ के लिए एक और पार्टी वेयर प्रोफेशनल यूज़ के लिए दो । शूज भी आप कभी कबार ही पहने ।फॉर्मल शूज और स्पोर्ट शूज यह तो प्रकार के शूज हमेशा ही रखें । ऑफिस जाते वक्त और पार्टी और फंक्शन में जाते वक्त अलग-अलग पहने।
कपड़े हो , शूज हो या फिर घड़ी हो यह सारी चीजें; अगर आपके पास पैसा हो तो ब्रांडेड और महंगी ही खरीदें । क्योंकि ब्रांडेड और महंगी च चीजों का फिटिंग और लुक बहुत ही अच्छा और अलग होता है।
चलना आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाता है । चलते समय मीडियम फास्ट गति से चले । हिलते डूलते हुए और स्लो गति से बिल्कुल ही मत चले । चलते समय रीड की हड्डी सीधी होनी चाहिए और नजर सामने।
हर रोज ब्रश किया करें। दात सफेद और चमकदार होने चाहिए । और हर रोज नहाने की अच्छी आदत डालें।
आप जो भी काम करें उसमें कॉन्फिडेंस झलक ना चाहिए । बात करते समय खुलकर बोले । खुद पर भरोसा रखें । अपनी बातों में कॉन्फिडेंस होना चाहिए । हमेशा हंसते रहे मुस्कुराते रहे। बड़ों का सम्मान करें। छोटे बच्चों से प्यार करें । उनके साथ खेलें। हमेशा ही हेल्पिंग नेचर रखें। दूसरों की छोटी-छोटी कामों में मदद करें।
ऊपर की अगर आप टिप्स फॉलो करेंगे तो आप स्मार्ट और हैंडसम तो जरूर ही देखेंगे । लेकिन आप दूसरों के मन में भी अपनी जगह बना लेंगे।
How to become smart in hindi explained. Stay fit stay healthy. Pulse oximeter in hindi