Masse kaise hataye
Masse kaise hataye – आज के इस आर्टिकल मे हम मस्से के बारे मे पुरी जानकारी लेंगे । मस्सा को सायंटिफिक भाषा मे wart कहा जाता है ।
वैसे तो मस्से से कोई हेल्थ इशू नही होते । यह एकदम छोटीसी बिमारी है । बहुत सारे लोगो को बहुत सारे जग हो पर यह होता है।
यह जिंदगी भर रहे तो भी कोई प्रॉब्लेम नही आती । लेकिन यह देखने मे तो बहुत अजीब और Awkward लगता है ।
अब हम देखेंगे की मस्से आखिर है क्या और यह कैसे होता है ? यह एक वायरल इन्फेक्शन है ।
यह H P V virus से होता है । H P V मतलब Human popiloma virus । इसका इन्फेक्शन होने के बाद स्किन के सेल्स बहुत तेजी से बढते है और वह ईकट्ठा हो जाते है और स्किन लेवल के उपर आते है ।
यह छोटे भी हो सकते है और बडे भी हो सकते है । यह कम से कम 1 mm से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1 CM तक बडे होते है ।
यह स्किन के ऊपर आते है और उनका कलर बाकी के त्वचा से डार्क होता है। मस्सा ज्यादा तर गर्दन , मान , पीठ , कंधा कोना गला और चेहरे पर कही भी हो सकते है ।
यह चेहरे पर आँख के आजू बाजू ज्यादा होता है । वैसे तो मसे चेहरे पर कही भी आ सकते है । Dopahar ko sona chahiye ya nahi.
यह एक contagious disease हे। यह छुने से , हाथ लगाने से फैलता है । इसे छुने पर अगर आप दुसरी जगह छूते हो तो उधर भी मस्से हो सकते है ।
wart treatment in Hindi । Masse kaise hataye
अब हम मसे की ट्रीटमेंट देखेंगे
मसे पर गुन गुना पाणी लगाकर पाच मिनिट रखिए । उसके बाद पोछ कर propysalic NF cream लगाये ।
इसका content हैं Betamithasone & salisaylic Acid । यह ट्रीटमेंट रात को करने की है ।
Cream रात भर वही रखे और सुबह धो डाले । ऐसा आपको लगातार दो या तीन माह तक करना है ।
इसकी दुसरी आयुर्वेदिक औषधी हे Wart __ X lotion। 1 यह लोशन आपको मेडिकल मे आसानी से मिल जायेगा ।
इससे छोटे मस्से सात दिन मे और बडे मस्से 21 दिन मे खतम होते है। लेकिन यह औषधी बहुत ज्यादा जलती है ।
इसीलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ आपके फॅमिली डॉक्टर के सलाह पर ही करे । इसके उपयोग की विधि इसके अंदर रखे परची मे दि है ।
Wart यह एक या दो साल तो रहता ही रहता है । कुछ कुछ केसेस मे तो मस्से जिंदगी भर भी रहते है।
उपर के ट्रीटमेंट मे से अगर मस्से कम ना हो तो सर्जिकल ट्रीटमेंट करणे पडती है । इससे यह मस्से कट कर के निकाल देते है ।
लेकिन इस मे भी वापस आने के चान्सेस होते है । Choco chip cookies recipe.