Bypass surgery in hindi
Bypass surgery in hindi – इससे पहले हमने एन्जिओप्लास्टी और एन्जिओग्राफी के बारे मे पूरी जानकारी लि हे । आज के इस वीडियो मे हम बायपास सर्जरी के बारे मे पूरी जानकारी लेंगे ।
की बायपास सर्जरी कब करनी चाहिए? बायपास सर्जरी कैसे करते है ? बायपास सर्जरी के प्रकार और कितने दिन अस्पताल मे रखना पडता है ? तो चली आर्टिकल सुरू करते है ।
बायपास सर्जरी यह बोलीभाषा का नाम है ? इसका सायंटिफिक नाम है CABG ___ coronary artery bypass graft ।
bypaas surgery कब करनी चाहिये ? जो हार्ट को ब्लड सप्लाय करने वाली दमनिया होती है अगर ऊन मे ब्लॉकेज आ जाये, अगर ब्लॉकेज फिफ्टी पर्सेंट से लेकर 99% तक होतो बायपास करना चाहिए।
ब्लॉकेज के कारण कोण कोण से हे यह मैने अंजॉग्रफी एन्जोप्लास्टी के आर्टिकल मे बताया है । pet ct scan in hindi ।
Bypass surgery in hindi
इस सर्जरी मे जिधर भी ब्लॉकेज है उपर और नीचे दोनो जगत छेद किया जाता है और उस जग दुसरी धमनी को बायपास किया जाता है।
इसलिये जांग की veins निकाल कर हार्ट मे बिठाई जाती है। इससे क्या होता है कि जिस धमनी मे ब्लॉकेज है उसमे से खून नही दोडता । खून वह दुसरी वाली धमनी मे दोडता है ।
जो ब्लॉक के उपर और नीचे बिठाई गई है इससे पहले जैसा नॉर्मल ब्लड सप्लाय होता है। ईस से हार्ट पहले जैसा हेल्थी रहता है।
हर एक ब्लॉक के लिए एक बायपास ड्राफ्ट लगाया जाता है । माने दो ब्लॉक होंगे तो दो ग्राफ्ट लगाये जायेंगे। अगर चार होंगे तो चार जगह पर veins लगाई जायेंगी।
इसे single , double , triple & quadruple bypass कहते है ।
बाईपास सर्जरी के प्रकार
बायपास सर्जरी के दो प्रकार होते है __ 1) on pump surgery इसमे Heart __ lung bypass machine का इस्तेमाल होता है।
इससे हार्ट पुरी तरह स्टॉप किया जाता है और पुरा ब्लड सप्लाय हार्ट लंग्स बायपास मशीन की और मोडा जाता है ।
हार्ट मे कोल्ड सोल्युशन डालकर उसे पुरी तरह स्टॉप किया जाता है । लेकिन उसी वक्त पुरे शरीर को Heart lung bypass machine oxygenated blood का सप्लाय करती है।
यह Technique 99% cases मे उपयोग की जाती है ।
2) __ off pump ___ इसमे उस मशीन का इस्तेमाल नही किया जाता । इस प्रकार मे हार्ट पूरी तरह से धडकता रहता है ।
यह प्रोसिजर थोडा रिस्की होता है । इसलिये 10 % केसेस मे ही यह किया जाता है।
बायपास सर्जरी एक ओपन हार्ट सर्जरी हे इसमे हार्ट को ऑपरेशन थेटर मे पुरी तरह से ओपन किया जाता है ।
इसीलिए छाती का अस्थिपंजर तोडणा पडता है। हार्ट के धमनियों में जितने भी ब्लॉकेज है व शरीर की दुसरे भागो से निकाली गई veins से जोडकर वह ब्लॉकेज दूर किया जाता है।
इससे पुरे हार्ट को अच्छी तरह से ब्लड सप्लाय होता है और पेशंट लंबी आयु जी सकता है ।
यह बहुत ही ज्यादा रिस्की प्रोसिजर है । एनजीओप्लास्टी से भी ज्यादा यह रिस्की है।
इसके लिए आपको 21 दिन से लेकर एक महिना अस्पताल मे ही रहना पडता है। Gobi matar masala recipe in hindi.
इसमे से सात दिन तो आपको ICU मे ही निकालने पडेंगे । कुछ समय आपको व्हेंटिलेटर पर भी रखा जाता है ।
गोलियों का नियमित रूप से सेवन करे । जितनी बार बताया है उतनी बार उतना दिन गोलिया खाये । अपने डॉक्टर को नियमित रूप से दिखाये ।
bypass surgery in Marathi and बायपास सर्जरी के प्रकार।