Night blindness in hindi

Night blindness in hindi

Night blindness in hindi – आज हम एक रेयर बिमारी के बारे मे जानेंगे । ऊस बिमारी का नाम है Night blindness । हिंदी मे इसे रतोंधी भी कहा जाता है ।

इस बिमारी मे रात को बिलकुल भी नही दिखता और कुछ केसेस मे धुंदला धुंदलासा दिखता है । बहुत कम दिखता है ।

अब हम देखेंगे की रतोंधी है क्या और यह कैसे होती है ? हमारी आखो की जो पुतलिया होती है वह दिन रात कम ज्यादा होती रहती है।

यह आखो की अंदर जितनी चाहिये उत्नेही लाईट आने देती है । अगर दिन हो लाईट ज्यादा हो तो आख की पुतलीयां सीकूड जाती है और अगर अंधेरा हो तो वह expand हो जाती है । याने विस्तारित हो जाती है ।

इसी वजह से हमे दिन और रात दोनो मे अच्छी तरह से दिखता है । जिनको रतौंध होती है उनकी यह क्षमता खत्म हो जाती है ।

causes of night blindness in hindi

अब हम रथोंडी के कारण देखेंगे

हमारे आखो के अंदर Rod cells & cone cells होते हे । cone cells जो होते है वह कलर डिटेक्शन का काम करते है।

इससे आखो को कलर समज मे आता है और Rod cells अंधेरे मे दिखाई देने का काम करते है । Bypass surgery in hindi ।

अगर कोई आखो की बिमारी हो injury हो और उमर बढ़ने से धीरे धीरे Rod cells मृत हो जाते है और रात को दिखाई देना कम हो जाता है ।

इसी वजह से रात को आखो मे लाईट ठीक से नही जाती और Rod cells की कमी से रात मे दिखाई नही देती।

अगर ज्यादा नंबर का चष्मा लगा हो , मोतीबिंद , Glaucoma , Diabetes , & vita A की कमी आखो की नसो को खराब करती है ।

खाने मे लंबे समय तक vit A की कमी हो तो रात को दिखाई नही देता ।

treatment of night blindness in hindi

Night blindness __ की ट्रीटमेंट देखेंगे ____

रतोंधी की ट्रीटमेंट उसके कारण पर निर्भर होती है । अगर चष्मा लगा हो तो अच्छी तरह से आप चेक करके आपको continue चष्मा लगाना पडेगा।

अगर glaucoma ग्लुकोमा हो तो उसकी ट्रीटमेंट लेणी पडेगी। अगर मोतीबिंद होतो उसका ऑपरेशन करना पडता है ।

ग्लुकोमा एक प्रकार की बिमारी है । उसमे आखो के अंदर का प्रेशर बढता है और आंख बहुत ज्यादा दुखती है।

अगर उपर का कोई भी प्रॉब्लेम नही तो विटामिन ए और डी की गोलिया डॉक्टर तीन महिने खाने के लिए देते है ।

रतौंधी से बचने के उपाय

डायबेटिस भी कंट्रोल मे रहना चाहिए । अगर आपको रतोंधी की बिमारी हो तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए ।

आपको खाने मे गाजर , मुली , हरी सब्जीया दूध और अंडा जादा से ज्यादा होना चाहिये । Gobi matar masala recipe in Hindi.

सनग्लासेस का इस्तेमाल करे । धूप मे बाहर जाते वक्त हमेशाही सनग्लासेस पहने। इसे आखो की रक्षा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *