Meaning of infertility in hindi

Meaning of infertility in hindi

Meaning of infertility in hindi – आज हम इनफर्टिलिटी के बारे मे जानेंगे । Infertility इन्फर्तीलिटी यांनी बांझपन । इसे वंधत्व भी कहा जाता है ।

बांझपन किसे कहते है ? बांझपन का कारण क्या क्या है ? बच्चा न होने के लिए कौन जिम्मेदार होता है ? औरत या फिर मर्द ? इन्फर्तीलिटी के प्रकार उसके बारे मे देखेंगे , तो चलिये आर्टिकल शुरू करते है ।

बांझपन किसे कहते है । Meaning of infertility in hindi ।

अगर किसी औरत को शादी के बाद 12 माह यांनी एक साल तक बच्चा नही होता । तो उसे इन्फर्तीलिटी कहते है ।

एक साल तक रेग्युलर पति और पत्नी के बीच संबंध ( शरीर) आते हो । और उन्होने कोई भी प्रिकॉशन नही ली। तब भी उन्हे बच्चा नही हो रहा , तभी उसे इनफर्टिलिटी यांनी बांझपन कहते है ।

बांझपन के प्रकार । Types of infertility in hindi ।

तो उसके दो प्रकार है __ read more – jaggery tea benefits in hindi.

पहला ___ primary infertility इस मे आज तक कभी भी अगर pregnancy नही रही एक बार भी । तब primary infertility कहते है ।

दुसरा ___ हे secondary infertility इसमें १ या २ पहले बच्चे होते है । इसक बाद फिर बच्चा पैदा नही होता है ।

infertility percentage

कितने % Married couples infertile होते है । पहले तो यह percentage १० % था । लेकिन अब २०__३० सालों में यह २० % तक बड़ चुका है ।

पहले १०० मे से १० couples को बांझपन की समस्या सताती थी , पर हाल ही के कुछ सालो मे २० -30 कपल्स को Infertility होती हैं ।

बांझपन के लिए कौन जिम्मेदार है पति या पत्नी ?

बच्चा न होने के लिए पति मे भी प्रॉब्लम हो सकता है । और पत्नी मे भी प्रॉब्लम हो सकती है । या फिर दोनो मे भी प्रॉब्लम हो सकती है ।

इन्फर्तीलिटी के जितने भी केसेस है, उस्मे २५ % प्रॉब्लम पती यांनी मर्दो मे होता है । ३० % प्रॉब्लम पत्नियो मे यांनी स्त्रिया मे पाये जाते है ।

और ३५ % केसेस ऐसे होते है । जिस मे पति और पत्नी दोनो मे प्रॉब्लेम होते है । और १० % केसेस deopathic होते है ।

Ideopathic इसका मतलब इन्फर्तीलिटी की कोई खास वजह नही होती । कोई भी ( पति या पत्नी) मे कोई भी दोषी नही होता । पर pregnancy नही रहती , ऐसा १० % के लोगो मे होता है ।

बांझपन के लिए सिर्फ औरतो को दोष देना मूर्खता है । इस मे बहुत सारे केसेस मे सिर्फ पुरुषो मे ही प्रॉब्लेम होता है । अगली आर्टिकल मे हम पुरुषो मे पाये जाने वाले बांझपन के कारण और उसके समाधान देखेंगे ।

Meaning of infertility in hindi and बांझपन के लिए कौन जिम्मेदार है यह बताया है। Love cooking ? Samosa recipe in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *