Nak se khun aana
Nak se khun aana- आज का आर्टिकल का विषय है एपिस्टैक्सिस . Epistaxis यानी नाक से खून आना। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है । लेकिन कम उम्र के छोटे बच्चों में यह ज्यादा पाई जाती है । तो अब हम देखेंगे कि नाक से खून आना का कारण कौन कौन सा है? किन किन बीमारियों में नाक से खून आता है? और नाक से खून आना का घरेलू उपचार। नाक से खून आना की दवा। nak se khun aana उसकी आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट भी मैं आपको बताऊंगा। Epistaxis meaning in hindi ।
नाखून से खून आना का कारण बनता है
अगर पेशेंट को फीवर हो गया यानी बुखार हो और बुखार के साथ-साथ नाक से खून आ रहा हो। तो मलेरिया और डेंगू यह 2 बीमारियां हो सकती है । इस कंडीशन में आपको डेंगू और मलेरिया के टेस्ट करनी होगी।
हाई बीपी अगर किसी का बीपी बहुत ही ज्यादा बढ़ा हो । ऊपर का बीपी अगर 200 से ऊपर हो और नीचे का बीपी 110 से ऊपर हो तो भी नाक से खून आ सकता है।
ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स- इसमें क्या होता है कि रक्त गाढ़ा करने वाले तत्व शरीर में कम पड़ जाते हैं। इसमें शरीर का खून पतला ही रहता है । अगर किसी को कोई भी injury हो तो उसका खून गाढ़ा नहीं होता। और बिल्डिंग शुरू ही रहता है । इन कंडीशन में आपको बीटी BT , सीटी CT , पीटी PT, एनी ब्लीडिंग टाइम, क्लोटिंग टाइम ,प्रोत्रांबिन टाइम और सीबीसी यानी कंपलीट ब्लड काउंट यह खून की जांच करनी होगी।
अगर नाक के ऊपर कोई भी चीज जोर से लगे और जोर से आघात हो जाए । तो नाक से खून आने लगता है । ऐसा खास कर छोटे बच्चों में होता है । छोटे बच्चे बार-बार गिरते पड़ते रहते हैं ।
सर्दी खांसी – कुछ लोगों में सर्दी खासी बहुत ही ज्यादा दिनों तक रहती है । उस केस में बहुत ही जोर से छीन करने पर जोर से खासने पर । जोर से नाक साफ करते वक्त खून आता है।
इडियोपेथिक- ideopathic – मैंने पहले कहा कि कम उम्र के लड़का लड़कियों में नाक से खून आने का कोई भी खास कारण नहीं दिखाई पड़ता है । लेकिन बार-बार खून आता है । कोई भी कारण न दिखाई पड़े जांच में तो उसे इडियोपेथिक कहा जाता है।
नाक से खून आना का घरेलू उपचार
घरेलू उपाय – एक चम्मच पानी लीजिए । उसमें एक चुटकी शक्कर मिलाइए। जब अच्छी तरह से घोल तैयार हो जाए तो ड्रॉपर से पांच बूंद दोनों साइड में डालिए। ऐसा आधे घंटे बाद फिर रिपीट करें।
अगर खून बहुत ही ज्यादा बह रहा हो ,तो आपको दोनों उंगलियों से नाक के ऊपर जोर से दबाए रखना है । ऐसा आपको 5 मिनट तक करना है । उस दौरान अगर खून गले में आ जाए तो उसे थूक दीजिए। और आपको मुंह से सांस लेना और छोड़ना है।
एक कॉटन का कपड़ा लीजिए। उसमें दो-तीन आइस्क्यूब डालीए। ice cubes यानी बर्फ के टुकडे। उसे बांधकर नाक के ऊपर अच्छी तरह सेकिए। पैसा आपको 5 मिनट तक करना है। उससे आपका खून आना तुरंत ही बंद हो जाएगा।
नाक से खून आना की दवा । nak se khun aana aayurvedic treatment ।
आयुर्वेदिक उपचार – नागकेसर 50mg लीजिए + उसमें प्रवाल भस्म यानी चुर्ण 250mg सौ एमजी मिलाइए + कामदुधा रस 250 mg ढाई सौ एमजी मिलाइए । तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके आपको दिन में तीन बार खाने से पहले 3 दिनों तक लगातार लेना है।
ऊपर के सभी उपाय उनसे भी खून आना बंद ना हो रहा हो । तो आपको ENT स्पेशलिस्ट यानी कान नाक और गले के डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा। वह आपका बीपी चेक करेंगे। बीपी बढ़ा हुआ होगा तो बीपी कम करने की औषधि देंगे । और बीटी सीटी पीटी और सीबीसी यह खून की जांच करेंगे । उसी हिसाब से गोलियां देंगे।
प्रिकॉशंस – अगर आपके ऊपर के सभी रिपोर्ट नॉर्मल है । फिर भी आपके नाक से बार बार खून आता है। तब भी आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान हमेशा के लिए रखना पड़ेगा । जो आपकी बीमारी कम कर सकें।
आपको अगर सर्दी खांसी हो जाए तो आप को जोर से नाक साफ बिल्कुल ही मत करना है। हल्के से करें। बैठे-बिठाए नाक में उंगली या या फिर दूसरे चीजें बिल्कुल ही मत डालिए। कुछ लोगों को बैठे-बिठाए नाक में उंगली डालने की आदत होती है।
बहुत ही ज्यादा spicy और मसालेदार तीखा खाना ना खाए । बहुत ही गर्म खाना ना खाए । किसी भी गर्म चीज के पास यानी कि गर्म मशीनरी या फिर आग उसके पास में बैठे नही ,या फिर ना जाए। कड़ी धूप में बाहर ना निकले। कड़ी धूप में काम ना करें। इन चीजों का अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप नाक से खून आना हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
high pillow side effects in hindi । nak se khun aana explained in hindi । stay fit stay healthy ।