Omee capsule uses in hindi
Omee capsule uses in hindi – बहुत सारे लोगों को एसिडिटी की परेशानी होती है । इन लोगों में ओमी कैप्सूल बहुत ही फेमस है । कुछ लोग ओमेज कैप्सूल भी लेते हैं । बहुत सारे लोगों को यह आदत बन गई है कि वह रोज ही omee कैप्सूल लेते हैं । बहुत सारे लोग तो तीन-चार स्ट्रिप्स ही घर में ही लाकर रखते हैं ।
फैमिली में जिसे भी एसिडिटी की तकलीफ होगी वह उसे खाता है । लेकिन आप में से कितने लोगों को cap. Omee के बारे में पूरी जानकारी है । किसी को भी नहीं है । बिना किसी साइंटिफिक जानकारी से आप लोग बहुत सालों तक ओमी ओमेज कैप्सूल खा रहे हैं ।
बिना किसी साइंटिफिक जानकारी के और साइड इफेक्ट जाने बिना ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है । तो अब हम देखेंगे कि ओमी कैप्सूल के doses कौन-कौन से है ? कौन-कौन सी बीमारी में यह दी जाती है । इसके साइड इफेक्ट्स कौन-कौन से हैं । omee capsule uses in hindi ।
दूसरें कौनसी बीमारी में यह दी जा सकती है । उनके साथ साथ क्या-क्या इंटरेक्शन हो सकता है । प्रेगनेंसी में और दूध पीते माताओं में खाना सेफ है या नहीं? इसकी मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा । omez dsr capsule uses in hindi । omez capsule in hindi ।
ओमी कैप्सूल इसका कंटेंट है omeprazole । यह एसिडिटी की दवा है । यह काम कैसे करता है ? कि यह proton pump inhibitor है । प्रोटोन यानी H+ ion । Hप्लस आयन production रोकता है । जब पेट में एसिड का शीक्रिशन ज्यादा हो जाता है तो एसिडिटी हो जाती है । उस समय यह पेट में एसिड सेक्रेशन रोकता है । इससे एसिडिटी कम हो जाती हैं।
omee capsule uses in hindi । omez capsule in hindi ।
यह गोली एसिडिटी नोसिया वोमिटिंग , उल्टी आना , उल्टी आने जैसा महसूस होना ; छाती में जलन होना इसमें उपयोग की जाती है । दूसरी जो बीमारियां है वह है एसिड रिफ्लक्स डिजीज । यानी खट्टी ढ़कार आना , GERD जीआरडी गैस्ट्रोएसोफागीयल रिफ्लक्स डिजीज, अल्सर स्टमक अल्सर, DUODENAL अल्सर । यानी छोटे आतों का ULcer और और पेट का अल्सर । corrosive esophagitis इसोफैजाइटिस यानी अन्ननलिका का जलन होना । उसमें सूजन आना , बार बार हिचकी आना। इसमें इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
Doses of omeprazole capsule in hindi
यह कैप्सूल और लिक्विड दोनों फॉर्म में आता है । 20 एमजी की कैप्सूल आती है और 2mg पर ml का लिक्विड आता है ।
Liquid चिल्ड्रंस में 5 मिली सुबह शाम खाने से पहले दो टाइम ले सकते हैं । और adults में 10 मिली लिक्विड खाने से पहले दो टाइम ।
कैप्सूल आप रोज खाने से पहले एक टाइम या फिर दो टाइम खाने से पहले आधा घंटा ले सकते हैं ।
इसका इस्तेमाल आपको ज्यादा से ज्यादा लगातार छह हफ्तों तक ही करें । इससे ज्यादा लगातार इस्तेमाल मत करें । तब आपको इसके साइड इफेक्ट दिखाई देंगे।
Side effects of omeprazole capsule in hindi
अगर आप रोज गोली खाएंगे तब इसके साइड इफेक्ट , दुष्परिणाम दिखाई देंगे ।
Resistance – रोज ओमी कैप्सूल खाने से उसकी पावर कम हो जाती है । वह पहले जैसा काम नहीं करता। यानी अगर एक गोली खाएंगे तब भी आपके एसिडिटी कम नहीं होंगी।
सिर दर्द , पेट दर्द , लूज मोशन पेट फूलना , गैस होना , चक्कर आना , कॉन्स्टिपेशन टॉयलेट को साफ न होना । यह सब साइड इफैक्ट्स बहुत महीनों तक गोली खाने से होते हैं।
contraindication of omeprazole capsule in hindi
अगर आपको कोई नींद की गोली , या फिर खून पतला होने की गोली , या फिर मिर्गी epilepsy की गोली शुरू है । तो आप इसके साथ ओमी के कैप्सूल लेना डेंजरस हो सकता है । तो आपको आपके डॉक्टर की सलाह से ही वह गोली इनके साथ लेनी होगी । क्योंकि ओमी गोली इन सभी गोलियों की पावर बढ़ाती है।
Safety of omeprazole capsule
ओमी गोली प्रेगनेंसी में सेफ नहीं है । प्रेग्नेंट होने के बाद माता इसका इस्तेमाल बिल्कुल ही मत करें । अगर आपका बच्चा छोटा हो और मां का दूध पी रहा हो तो आप गोली ले सकते हैं। यह आपके दूध में आती है लेकिन बहुत ही कम मात्रा में । तो आपके बच्चे पर इसका कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता ।
रोज गोली खाना ठीक नहीं है । आप 3 से 4 दिन में एक बार गोली खा सकते हैं । इससे आपकी एसिडिटी भी कम हो जाएगी तकलीफ की भी कम हो जाएगी। और उसके साइड इफेक्ट है वह भी आपको दिखाई नहीं देंगे ।
omee capsule uses in hindi- omez capsule in hindi explained in detail. Thank you. Garam pani peene ke fayda.