Safed daag

Safed Daag ki 5 batein jo aap nahi jante

Safed daag ka ilaj – आपने बहुत सारे लोग सफेद दागों के साथ देखे होंगे । जो चेहरे पर आते हैं, हाथ पर आते है, उंगलियों पर आते हैं , कोहनियों पर आते हैं। इस बीमारी का साइंटिफिक नाम है विटिलिगो vitiligo । विटिलिगो का सोशल इंपैक्ट बहुत ज्यादा है।

सफेद दाग वाले लोगों से समाज दूर रहने की कोशिश करता है । सफेद दाग वाले पेशेंट समाज में घुल मिल नहीं पाते । उनसे ठीक तरह से बर्ताव नहीं किया जाता । उन्हें समाज खुले दिल से नहीं अपनाता । इसका कारण है उसकी फैली हुई अफवाहें।

इन अफवाहों का निराकरण करना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । safed daag ka ilaj । साथ ही अब हम सफेद दाग होने के कारण देखेंगे और उस पर अवेलेबल उपचार भी देखेंगे। सफेद दाग हटाने की क्रीम । vitiligo in hindi explained.

सफेद दाग खासकर चेहरा ,आंख, कान के आजू बाजू के एरिया में आ जाते हैं। हाथों की उंगलियां , कोहनी , जांग और केश या दाढ़ी के पास भी पाए जाते हैं। read this post in English

सफेद दाग क्यों होता है

यह बीमारी कैसे होती है ? इसमें क्या होता है कि, त्वचा का कलर पैदा करने वाले सेल्स होते हैं , उसे मेलानोसाइट्स कहते हैं । वह सेल्स मर जाते हैं। मेलानोसाइट्स मेलेनिन पैदा करती है।

मेलेनिन का काम क्या होता है कि हमारी त्वचा को कलर देना। जब मेलानोसाइट्स ही नहीं रहेंगी तब मेलेनिन कैसे पैदा होगा? और मेलेनिन ही नहीं होगा तो त्वचा को कलर कौन देगा । इससे सफेद दाग पड़ जाते हैं।

सफेद दाग के कारण । causes of vitiligo in hindi ।

मेलानोसाइट्स क्यों कम होती है? इसकी पहली theory यह है कि वायरल इनफेक्शन viral infection । वायरल इनफेक्शन होने के बाद वायरस मेलानोसाइट्स पर अटैक कर देता है और उन्हें किल करता है। दूसरी theory यह है कि –

विटिलिगो is an autoimmune disease । autoimmune का मतलब शरीर अपने ही बॉडी सेल्स के खिलाफ एंटीबॉडीज तैयार करती है। इसमें मेलानोसाइट्स के खिलाफ भी अपना शरीर antibodies तैयार करता है। और वह melanocytes को मार देता है ।

Sun exposure, uv rays exposure एक्सपोजर यूवी रेज इनकी वजह से sun burns हो जाते हैं । साथ ही साथ केमिकल बरन chemical burns । केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले लोग जिनका ज्यादातर केमिकल से संपर्क आता है। उन लोगों में केमिकल burn हो जाते हैं और सफेद दाग आ जाते हैं।

आज की तान तनाव भरी लाइफ – स्ट्रेसफुल लाइफ भी इसका कारण है । बड़ी एक्सीडेंट के बाद बड़ी इंजरी के बाद ,इंजरी की जगह पर या फिर दूसरी भी त्वचा पर सफेद दाग हो जाते है।

Safed daag ka ilaj । सफेद दाग हटाने की क्रीम।

अगर सफेद दाग इक्का-दुक्का ही हो , और छोटे से ही हो। तब आप डॉक्टर को दिखा कर 4 से 6 महीने लगातार ट्रीटमेंट लेंगे , तो यह हमेशा के लिए कम हो सकते हैं । पर अगर दाग बहुत सारे हो और पूरे शरीर पर फैले हुए हो ,बहुत सालों से हो , तो इनका ठीक होना नामुमकिन हो जाता है।

इसीलिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर को दिखाना आवश्यक है । डॉक्टर द्वारा दी गई औषधि और दूसरी ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा करना भी महत्वपूर्ण है । इसमें डॉक्टर क्रीम भी दे सकते हैं या फिर कुछ गोलियां देते हैं । उसके उसके 2 घंटे बाद खाकर सूर्यप्रकाश में बैठना होता है।

या फिर फोटोथेरेपी भी होती है । जो red light bulb से पूरे शरीर में दी जाती है। डॉक्टर आपकी कंडीशन देखकर ट्रीटमेंट डिसाइड करते हैं।

Safed daag hone par kya precautions le

सफेद दाग आने के बाद ट्रीटमेंट शुरू रहते वक्त और उसके बाद भी पेशेंट को बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। उनमें से कुछ खास है की दोपहर को 12:00 से 4:00 तक उन्हें बिल्कुल ही बाहर निकल ना नहीं चाहिए।

सुबह और शाम को वह बाहर निकल सकते हैं। लेकिन धूप में जाते वक्त चेहरा और हाथ पूरी तरह से कपड़े से ढका होना चाहिए। या फिर हाथ और चेहरे को सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकले । तेज धूप से और युवी रेस से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है।

सफेद दाग की अफवाहें और उनके निराकरण

सफेद दाग के बारे में बहुत सारे अफवाह फैली हुई है । बीमारी छूने से फैलती है , हवा से फैलती है, पानी से फैलती है । तो आपको मैं बता दूं कि यह सरासर गलत बात है ।

यह छूने से, हवा से ,पानी से, नहीं फैलती । आप सफेद दाग वाले पेशेंट के साथ नॉर्मल बर्ताव कर सकते है। उनके साथ रह सकते हैं । उनको छू सकते हैं। आपको यह बीमारी नहीं होगी।

दूसरी अफवाह यह है कि फिश खाने से यह बीमारी फैलती है । खट्टा पदार्थ खाने से और सफेद पदार्थ खाने से भी यह बीमारी फैलती है तो। यह भी सरासर गलत है। आप सफेद ब्रेड, राइस ,पोटैटोज , पनीर दूध के पदार्थ बेझिझक खा सकते हैं।

खट्टे पदार्थ जैसे की नींबू संतरा, मौसंबी आचार,आमला ऐसे या फिर कोई भी sour fruit खाऐगे तो भी आपको यह बीमारी नहीं होगी। safed daag ki dava explained ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *