Symptoms of swine flu in hindi
Symptoms of swine flu in hindi – अभी कोरोना ने पूरे विश्व को अपने झांसे में ले रखा है। अभी हम कोरोना से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन कुछ साल पहले ऐसी परिस्थिति स्वाइन फ्लू ने पैदा की थी। स्वाइन फ्लू कोरोना इतना बहुत ज्यादा देशों में नहीं फैला था। लेकिन भारत में तो बहुत लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी थी।
उसके बाद भी कहीं ना कहीं हर साल स्वाईन फ्लू पाय ही जाते हैं । और ठंडी के मौसम में तो इसका प्रभाव बहुत ही ज्यादा बढ़ता है । अभी दिल्ली में कुछ लोग पाए गए हैं और इंदौर में भी कुछ लोगों की मौत स्वाईन फ्लू से हो गई है । तो अब हम स्वाइन फ्लू क्या है उसके लक्षण कौन-कौन से हैं और यह कैसे फैलता है हम देखेंगे। तो स्वाईन फ्लू को पूरी तरह से समझना और उससे बचना बहुत ही महत्वपूर्ण है। symptoms of swine flu in hindi. Swine flu ke lakshan dekhenge.
स्वाईन फ्लू क्या है?
स्वाईन फ्लू को pig influenza भी कहा जाता है। क्यों कि पहले पिग में पाया जाता है और उस उनमें से इंसानों में ट्रांसफर होता है। उसका इस का साइंटिफिक नाम h1n1 फ्ललू है .। यह एक प्रकार का वायरस है। जैसे कि साधा वायरल कोल्ड एंड फ्लू का virus होता है ।
लेकिन यह बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग और इनफेक्शियस है । यह अपने RNA आर एन ए में लगातार चेंज करता रहता है । और एक 2 साल में इसका अलग ही स्ट्रेन और अलग ही वायरस बन कर यह आता है। इसी कारण से स्वाइन फ्लू पर अभी वैक्सीन नहीं बन सका। यह बीमारी कंट्रोल में नहीं आ रही और फैलती ही जा रही है।
हर साल हर साल बारिश के मौसम में और ठंड के मौसम में भी यह बीमारी पाई जाती है। इसके दो कारण हैं । एक तो ठंड के मौसम में नार्मल सर्दी खासी फैलती है । तो यह तो इससे भी ज्यादा डेंजरस वायरस है । नॉर्मल सर्दी खासी के जरिए एच वन एन वन वायरस ज्यादा फैलता है। और इस साल ज्यादा ठंड पड़ चुकी है।
Swine flu ke lakshan
अब मैं आपको स्वाइन फ्लू के लक्षण कौन-कौन से है यह बताऊंगा । स्वाइन फ्लू और नॉर्मल सर्दी जुखाम इसमें बहुत सारे लक्षण सेम है । लेकिन स्वाइन फ्लू में यह लक्षण बहुत ही ज्यादा मात्रा में और बहुत ही पाए जाते हैं । बहुत ही दिनों तक रहते हैं ।
सर्दी खांसी होना, गले में किच किच होना, बुखार आना, थकावट सी महसूस होना और सांस लेने में तकलीफ आना। उल्टी आना , लूज मोशन यानी दस्त लगना , एसिडिटी , पित्त की तकलीफ यह स्वाइन फ्लू के लक्षण है।
Symptoms of swine flu in hindi
ऊपर के बहुत सारे लक्षण नॉर्मल सर्दी जुखाम में भी पाएं जाते है । लेकिन स्वाइन फ्लू में खासकर बहुत ही ज्यादा गले में किच किच होता हैं , बहुत ही ज्यादा दुखता है गले में , और सांस लेने में तकलीफ होती है ।जैसे अस्थमा का पेशेंट को तकलीफ होती है , वैसे ही सांस लेने में तकलीफ होती है।
एसिडिटी , उल्टी आने जैसा महसूस होना, उल्टी आना , दस्त लगना यह लक्षण नॉर्मल सर्दी जुखाम में नहीं पाएं जाते। यह सिर्फ और सिर्फ स्वाइन फ्लू में ही पाए जाते हैं । नॉर्मल सर्दी जुकाम आठ – 10 दिन में ठीक हो जाता है । आप दवाई नहीं लेंगे तब भी नॉर्मल सर्दी जुखाम आठ – 10 दिन में ठीक हो जाता है।
लेकिन इसे ज्यादा दिन अगर सर्दी जुखाम रहे, बहुत ही ज्यादा गले में खराश हो, सांस लेने में तकलीफ हो , कौन सी दवाई से भी यह ठीक ना हो। तो आपको तुरंत ही स्वाइन फ्लू की जांच करवानी पड़ेगी। और डॉक्टर को दिखाना ही पड़ेगा । तो आपको डॉक्टर औषधि देंगे या फिर जरूरत होगी तो एडमिट करने की सलाह देंगे।
Symptoms of swine flu in hindi explained. Stay fit stay healthy. Stye eye treatment in hindi.