Stye eye treatment in hindi
Stye eye treatment in hindi – आज का इस ब्लॉग का विषय है बिलोनी । कुछ लोग इसे गुहेरी या फिर अंकजनी भी बोलते हैं । इसका साइंटिफिक भाषा में नाम है stye। तो अब हम बिलोनी गुहेरी के बारे में पूरी जानकारी देख लेंगे । बिलोनी का कारण कौन कौन सा है? बिलोनी ठीक करने के घरेलू उपाय तथा गुहेरी ठीक करने का आयुर्वेदिक और एलोपैथिक औषधि दोनों भी मैं आपको बताऊंगा।
बिलोनी क्या हैं?
बिलोनी अंकजनी यह एक प्रकार का इंफेक्शन है। इन्फेक्शन ऑफ हेयर फॉलिकल फॉर आयलीड्स। infection of hair follicles of eyelids । हमारे पलके होते हैं उसके बाल अगर टूट जाते हैं, तो उधर इंफेक्शन हो जाता है। बाल जिधर पलकों को छचिपकतते हैं उसे रोम कहा जाता है । उधर का इन्फेक्शन और इन्फ्लेमेशन हो जाता है और हम उसे बिलोनी कहते हैं।
गुहेरी का लक्षण
लक्षण पलकों के आगे का भाग पूरा सूज जाता है। वह बहुत ही ज्यादा दुखता है । वह भाग पूरा लाल हो जाता है। वहां पर pus यानी पीला मवाद जमा हो जाता है। यह बिलोनी के लक्षण है
अंखजनी के घरेलू उपाय
घरेलू उपाय आप एक काम करें कि एक सूती कपड़ा यानी कॉटन का मुलायम सा कपड़ा लीजिए। उसे अपने मुंह के आगे रखकर उसे गर्म हवा दीजिए। दो-तीन बार उसमें फूक कर वह गर्म हो जाता है। और उस गर्म कपड़े से गुहेरी के ऊपर 5 मिनट तक सेकिए।
या फिर एक बर्तन में गर्म पानी लीजिए। उसमें कॉटन का कपड़ा डुबाए। उसे निचोडने के बाद, उस गर्म कपड़े से बिलोनी के ऊपर 5 मिनट तक सेकिए । ऊपर के दोनों उपायों में से एक उपाय आप कर सकते हैं। ऐसा आपको एक समय 5 मिनट तक करना है । और दिन में तीन से चार बार जब तक आप की बिलोनी ठीक नहीं हो जाती।
अदरक का छोटा सा टुकड़ा लीजिए। उसे अच्छी तरह पीसकर उसका रस निकाल ले । और उस अदरक के रस को बिलोनी के ऊपर लगाना है। ऐसा आपको दिन में तीन बार करना है 5 दिन तक।
गुहेरी का आयुर्वेदिक उपचार
आयुर्वेदिक उपचार त्रिफला गुग्गुल – इसकी गोली आती है । दो गोली सुबह दोपहर को और शाम को खाने के बाद । आपको 5 दिन लेनी है।
लघु मालिनी वसंत – इसकी भी गोली आती है । दो गोलियां दिन में तीन बार । सुबह दोपहर को और शाम को खाने के बाद । यह भी 5 दिन लेनी है । त्रिफला गुग्गुल और लघु मालिनी वसंत यह दो आयुर्वेदिक औषधियां आपको एक साथ लगातार 5 दिन तक लेनी है।
How to get rid of cold weather in English
Stye eye treatment in hindi
Tobra d – टोबरा डी आई ड्रॉप्स , कंटेंट tobramycin टोबरामायसिन । तीन बूंद दिन में तीन बार दोनों आंखों में डालने का है।
टेबलेट moxikind-cv 625 कंटेंट है amoxyclav । यह गोली दिन में दो बार सुबह और शाम को खाने के बाद 5 दिन तक लेनी है। और इसके साथ एंटासिड भी लेना आपको जरूरी है। आप कौन सा भी पेन किलर ले सकते हैं।
एलोपैथिक की कौन सी भी ट्रीटमेंट आपको आपके फैमिली डॉक्टर को की सलाह से ही लेनी है। खुद से ही जाकर मेडिकल में से यह दवाई मत लीजिए। आयुर्वेदिक औषधियां आप बिन दिक्कत ले सकते हैं। कोई problem नहीं है।
अगर बार-बार आपको यह तकलीफ हो रही हो तो आपको खून की और पेशाब की जांच करनी पड़ेगी। साथ ही साथ अपको नंबर भी चेक करना पड़ेगा। अगर डायबिटीज की बीमारी हो शुगर लेवल बढ़ी हुई हो, या फिर चश्मा लगा हो तो बार-बार बिलोनी आने की तकलीफ होती है। ऐसा हो तो आपको डायबिटीज के ट्रीटमेंट लेनी होगी या फिर आपको नंबर का चश्मा लगाना पड़ेगा।
Stye eye treatment in hindi explained. Stay fit stay healthy । vitamin c ke fayde