Types of vaccine in hindi
Types of vaccine in hindi – आजकल कौन सा टॉपिक ट्रेंडिंग पर है ? आजकल सबसे ज्यादा वैक्सीन का नाम सबकी जुबान पर है । हर कोई बोल रहा है कि मुझे कोविड-19 वैक्सीन चाहिए मुझे कोड 19 वैक्सीन चाहिए। covishield , covaccine, moderna , Pfizer, Sputnik इन के बारे में तो सब लोग जानने लगे है ।
लेकिन क्या आपको पता है यह वैक्सिंग कैसे तैयार की जाती है? जिस तरह से यह वैक्सीन तैयार होती है उस तरह से उनके प्रकार भी होते हैं । वैक्सीन इसका मतलब टीका। जो बीमारी के खिलाफ बीमारी न हो इसके लिए दिया जाता है। तो अब हम देखेंगे कि वैक्सीन कितने प्रकार की होती है और वैक्सिंग कैसे तैयार की जाती है।
Types of vaccine in hindi । vaccine ke prakar ।
पहले तो वैक्सीन पांच प्रकार की होती है
लाइव अटैंयूएटेड वैक्सीन – LIVE attenuated vaccine – इसमें जो बीमारी पैदा करने वाले वायरस और बैक्टीरिया होते हैं उसे सेपरेट किया जाता है। और उनमें से बीमारी पैदा करने की क्षमता को निकाल दिया जाता है । वह जिंदा ही होते हैं लेकिन बीमारी पैदा कर नहीं सकते।
तो इंसान के शरीर में जाने के बाद शरीर उनके खिलाफ एंटीबॉडीज बनाता है । और शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता उस बीमारी के खिलाफ तैयार होती है । जो BCG vaccine बीसीजी वैक्सीन टीबी यानी tuberculosis के खिलाफ दी जाती है और ओरल पोलियो वैक्सीन OPV जो पोलियो के खिलाफ दी जाती है । वह इस कैटेगरी में आती है।
किल्ड और इन एक्टिवेटेड वैक्सीन – killed and inactivated vaccine – इसमें जिस वायरस और बैक्टीरिया से बीमारी होती है तो बैक्टीरिया को किल किया जाता है और वायरस को इनएक्टिवेट किया जाता है ।
वैक्सीन के रूप में शरीर में डाला जाता है और शरीर उसके खिलाफ एंटीबॉडीज बनाती है । जो इंडिया में हाल ही में कोवैक्सीन bharat biotechs COVACCINE बनाई गई है वह इसी पर बेस है ।
Toxoid vaccine वैक्सीन- कुछ बैक्टीरिया ऐसे होते हैं जो डायरेक्टली बीमारी पैदा नहीं करते , वह toxins पैदा करते हैं। Toxins का मतलब है हानिकारक तत्व.। Toxoid एक toxins को इनएक्टिवेट करके बनाया जाता है ।
इन एक्टिवेटेड toxins को toxoid बोलते हैं । इसका मतलब toxins की बीमारी पैदा करने की क्षमता खत्म की जाती है । जो टिटेनस tetanus vaccine धनुर्वात उसके खिलाफ दी जाती है, वह vaccine ऐसे पैदा कि जाती है।
Subunit and conjugate vaccine – इस टाइप में जो पैथोजन होते हैं ; उसके कुछ parts , pieces या फिर कुछ विशेष भाग ही अलग किए जाते हैं और उसे वैक्सीन में डाला जाता है । खासकर के spike protein । spike प्रोटीन ,
स्पाइक प्रोटीन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो वायरस और बैक्टीरिया के सतह पर यानी सेल वॉल पर होता है । और उसी के ही खिलाफ बॉडी एंटीबॉडीज बनाती है। जो इंडिया में oxford universities COVISHIELD वैक्सीन बनाई गई है वह इसी प्रकार की है ।
mRNA Vaccine- यानी कि मैसेंजर RNA vaccine । यह सबसे आधुनिक पद्धति है और सबसे कारगर भी है । वायरस में RNA पाया जाता है । RNA किस काम आता है? वायरस के रिप्लिकेशन के लिए । यानी करोड़ों वायरस बनाने के लिए ।
mRNA मैसेंजर आर एन ए , RNA आर एन ए का एक भाग होता है । वह भी एक प्रोटीन होता है । इसी भाग को वैक्सीन के रूप में शरीर में डाला जाता है। इस से बनी हुई इम्यूनिटी बहुत ही देर तक रहती है और स्ट्रांग इम्यूनिटी बनती है। यह सब से एडवांस टेकनिक है । अमेरिका की फाइजर और मॉडर्ना कोविड-19 vaccine इसी पर बनाई गई है।
Types of vaccine in hindi explained. Read more hiv aids