Meaning of encephalitis in hindi

Meaning of encephalitis in hindi

Meaning of encephalitis in hindi – बिहार में चमकी बुखार के कारण हर 1 – 2 साल में मौतें होती रहते हैं । चमकी बुखार इसको साइंटिफिक भाषा में एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम acute encephalitis कहते हैं । यह बिमारी उधर घूम घूम के फिर से वापस आती है ।

तो अब हम देखेंगे कि चमकी बुखार के लक्षण कौन-कौन से है? मस्तिष्क ज्वर उससे बचने के उपाय । इंसेफलाइटिस के लक्षण और उसके बचने के उपाय। meaning of encephalitis in hindi । Japanese encephalitis in hindi ।

चमकी बुखार यानी मस्तिष्क ज्वर । उसे साइंटिफिक भाषा में acute encephalitis syndrome एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम कहा जाता है। इसका दूसरा नाम जैपनीज एन्सेफेलाइटिस japanease encephalitis भी है । इस नाम से भी यह जाना जाता है और इंडिया में इसे चमकी बुखार कहते हैं।

चमकी बुखार क्या होता हैं

यह 1 viral वायरल डिजीज है । यानी कि वायरस से पैदा होने वाला वाली बीमारी। इस वायरस का नाम है जैपनीज एन्सेफेलाइटिस वायरस japanease encephalitis virus ।यह vector born डिसिज है । इसका मतलब है किसी माध्यम से यह इंसान में आ जाता है।

खासकर मच्छर के काटने से फैलता है। भूलेख जाति का मच्छर के काटने से फैलता है कुछ प्रकार के टॉप जींस और लोगों में पाई जाने वाली लुमिनिटी भी इसका कारण है।

यह वायरस सुअर और कुछ पंछियों में पाया जाता है । अगर कोई मच्छर पहले सूअर को और पंछियों को काॅट ले और उसके बाद तुरंत ही फिर इंसानों को काट लेता है। तो यह एन्सेफेलाइटिस बुखार फैलता है।

गर्मियों में पाए जाने वाला एक फल है उस फल का नाम ही लीची । उसमें एक प्रकार का टॉक्सिन पाया जाता है। उस फल के खाने से चमकी बुखार होने के केसेस भी पाए गए हैं।

मस्तिष्क ज्वर के लक्षण

इस बीमारी के शुरुआती स्टेज में जो लक्षण दिखते हैं वह है ; सबसे पहले तो बुखार आता है , सिर दर्द होता है , बुखार के साथ-साथ चक्कर आना , एसिडिटी उल्टी आना , थकावट सी महसूस होना , यह सब होता है। इसके साथ बच्चों में खासकर चिड़चिड़ापन , भूख न लगना यह लक्षण आता है।

जब चमकी बुखार बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। तब कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं ? बीमारी ज्यादा बढ़ने पर दिखने में प्रॉब्लम आती है, कुछ लोगों में ठीक से सुनाई नहीं देता, गर्दन दुखना , गर्दन में अकड़न होना , एक साइड का हाथ और पैर में ताकत कम होना ।

पैरालिसिस , मिर्गी आना यानी चक्कर आना, पेशंट कुछ भी बोलता रहता है। सामने वाले को वह समझ में नहीं आता और कुछ लोगों में शरीर की ग्लूकोस लेवल बहुत कम हो जाती है।

Treatment of meaning of encephalitis in hindi

अगर यह ऊपर के लक्षण आप में या फिर आपके बच्चों में दिखाई दे, तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखा दीजिए । चमकी बुखार के डायग्नोसिस के लिए , एंटीबॉडी टेस्ट , EEG ईजी , csfb test सीएसएफ टेस्ट, ब्लड टेस्ट एनी खून की जांच , CT scan डॉ कर लेंगे । उसके बाद अगर कंफर्म हो जाए क्या आपको चमकी बुखार ही है। तो आपको तुरंत तुरंत ही अस्पताल में एडमिट होना पड़ेगा क्योंकि आगे का इलाज अस्पताल में ही होता है।

मस्तिष्क ज्वर का आयुर्वेदीक ईलाज

इससे बचने के लिए फैक्सीन यानी कि इसका टीका उपलब्ध है । फॉरेन कंट्रीज में यह रुटिनली बच्चों को दिया जाता है । लेकिन यह भारत में नहीं दिया जाता।

आप लीची का फल तो बिल्कुल ही ना खाए। या फिर अपने बच्चों को खाने दे । मच्छर घर में बिल्कुल ही नहीं टिकने चाहिए । इसके लिए कॉइल्स लिक्विडेटर और मॉस्किटो रेपेलेंट जेल का इस्तेमाल करें।

अपने घर के आजू-बाजू की जगह बिल्कुल ही साफ-सुथरी होनी चाहिए । उधर घर के आजू-बाजू में कभी भी पानी जमा न होने दें। mucormycosis in hindi । meaning of encephalitis in hindi ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *