Dolo 650 tablet uses in hindi
Dolo 650 tablet uses in hindi – डोलो 650 गोली पहले से ही फेमस है । आप में से बहुत सारे लोगों को यह गोली पता होगी। अब इस कोरोना काल में तो उसका सेल बहुत ही ज्यादा बढ़ा है । बहुत लोग इसका सेल्फ मेडिकेशन कर रहे हैं । सेल्फ मेडिकेशन का मतलब है कि खुद से ही मेडिकल में से लेकर गोलियां खाना।
इस कोरोनावायरस इफेक्ट से इसका सेल 10 गुना बड़ा है। ऐसे ही कोई भी over the counter काउंटर गोली लेकर खाना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। खासकर solo 650 सिक्स फिफ्टी, क्योंकि डोलो 650 खाने से आपकी जान भी जा सकते हैं । ऐसा मेरे को क्यों बोल रहा हूं चलिए देखते हैं ।
साथी साथ डोलो 650 डोसेज , उसके साइड इफेक्ट, उसके uses of dolo 650 यानी किस-किस बीमारी में डोलो 650mg दी जाती है यह भी हम देखेंगे । dolo 650 tablet uses in hindi । paracetamol 650 side effects in hindi ।
Dolo 650 tablet uses in hindi
पहले हम देखेंगे कि द dolo 650mg में कंटेंट कौन-कौन से हैं? इसमें कंटेंट है पेरासिटामोल 650 एमजी पेरासिटामोल को acetaminophen भी कहा जाता है । यह एंटीपायरेटिक antipyretic और एनाल्जेसिक analgesics है ।
एंटीपायरेटिक का मतलब है यह बुखार कम करने की दवा है । इससे बुखार कम होता है । एनाल्जेसिक मतलब पेन किलर। यानी कौन सा भी दर्द हो सिर दर्द, बदन दर्द , घुटने का दर्द यह कम होता है । लेकिन यह माइल्ड एनाल्जेसिक है यानी कि दर्द छोटा सा ही हो तभी कम होता है।
Doses of paracetamol in hindi
एडल्ट में यानी इंसानों में इसका डोस है 325 एमजी टू 500mg दिन में दो बार खाने के बाद। और 10 किलो के छोटे बच्चों में इसका डोस है 125 एमजी से 165mg दिन में दो बार । यह इसका स्टैंडर्ड डोस है । इससे ज्यादा डोस खाना लिवर टॉक्सिक हो सकता है।
Dolo 650 side effects in hindi
इसे एसिडिटी, उल्टी आना पेट दर्द , पीलिया यानी जॉन्डिस, भूख न लगना यह side effects दिखाई दे सकते हैं । सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण साइड इफेक्ट है कि , यह hepatotoxic है। अगर थोड़ा सा भी पेरासिटामोल paracetamol का डोस ज्यादा हो जाए, तो उससे लीवर फेलियर यानी लिवर खराब होने का खतरा हो सकता है।
तो आखिर में यह प्रश्न आता है कि मैंने ऐसा क्यों कहा ? कि डोलो सिक्स फिफ्टी टेबलेट आपकी जान ले सकते हैं । तो चलिए जानते हैं। सबसे पहले पहले के दिनों में पैरासिटामोल के 500mg और 650mg के टेबलेट आते है। जैसे कि crocin 500mg : solo 650mg ।
लेकिन इस पर शास्त्रियों ने बहुत सालों तक रिसर्च किया और scientist को यह पाया गया है , कि पेरासिटामोल का ओवरडोज अगर हो जाए और ज्यादा दिनों तक पेरासिटामोल ओवरडोज में खाई जाए ; तो लिवर फैलियर यानी लिवर खराब होने का खतरा बढ़ता है।
पेरासिटामोल ओवरडोज की वजह से कीपैड hepatitis यानी पीलिया हो सकता है । और अगर पहले से किसी को पीलिया है hepatitis B and hepatitis C इस प्रकार का हुआ हो । तो उसमें लिवर फेल होने का खतरा बढ़ता है ।और आपको पता ही है अगर लिवर फैलियर हो जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है ।इसलिए मैंने ऐसा कहा।
अभी गवर्नमेंट की नई गाइडलाइंस के अनुसार कॉन्बिनेशन टेबलेट में पेरासिटामोल 325 से ज्यादा नहीं होना चाहिए । सोलो टैबलेट एनी सिर्फ पेरासिटामोल हो तो 500 से ज्यादा नहीं होना चाहिए । क्योंकि यह hepatotoxic है यानी लीवर फेलियर का खतरा बढ़ता है ।
कुछ कंपनियां ऐसे ही पेरासिटामोल 65mg बनाती है ।डॉक्टर इसे प्रिसक्राइब नहीं करते । लेकिन कुछ लोग खुद से ही जाकर over द काउंटर डोलो सिक्स फिफ्टी जैसे high dose पेरासिटामोल लेते हैं और खाते हैं। इससे आप की मौत भी हो सकती है । इसीलिए पेरासिटामोल high dose में खाना आपको तुरंत ही बंद करना चाहिए।
Dolo 650 tablet uses in hindi । dolo 650 me fayde aur nuksaan । explained in hindi ।
Vericose veins treatment in hindi