Varicose veins treatment in hindi

Varicose veins treatment in hindi

वैरीकोज वेन की ट्रीटमेंट। varicose veins treatment in hindi- का इस आर्टिकल का विषय है वेरीकोज वेंस । इसे कुछ लोग ब्लू वेंस blue veins भी कहते हैं और कुछ कुछ लोग इसे स्पाइडर spider veins भी कहते हैं। दोनों ही इसके नाम है। वेरीकोस वेंस के ऊपर आपको बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जाएंगे । लेकिन किसी ने भी पूरी तरह से, advanced ट्रीटमेंट एक्सप्लेन नहीं की है।

तो इस आर्टिकल में मैं आपको vericose veins के सभी अवेलेबल ट्रीटमेंट बताऊंगा। सभी एडवांस ट्रीटमेंट बताऊंगा । साथ ही साथ वेरीकोस वेंस के कारण और लक्षण भी बताऊंगा । blue veins causes and treatment in hindi । spider veins symptoms and treatment in hindi । lets स्टार्ट। read this post in English ।

varicose veins ke lakshan । blue veins symptoms in hindi ।

जब वेरीकोस वेंस पूरी तरह से डिवेलप हो जाते हैं, तब veins यानी पैरों की नसें ऊपर दिखने लगती है। वह बहुत ही सूज जाती है उनका कलर चेंज होकर नीला हो जाता है । और वह नसे करली curly हो जाती है। जैसे सांप चलता है वैसा दिखने लगती है। पैरों पर अगर कोई जख्म हो जाए तो वह जल्दी से भर कर नहीं आता। इंजरी के बाद पैर में खून नहीं रुकता बहुत देर तक बहता रहता है।

यह हो गए वेरीकोज वेंस डिवेलप होने के बाद के लक्षण । अब हम वेरीकोस वेंस के शुरुआती लक्षण देखेंगे । यानी जब फर्स्ट स्टेज में होता है डिसीज और वेरीकोज वेंस होने से पहले क्या क्या लक्षण होते हैं ? यह अब हम देखेंगे।

पहला लक्षण है heavy legs , पैर बहुत ही भारी हो जाते हैं । चलते फिरते वक्त तकलीफ हो जाती है । आपको महसूस होता है कि पैर में कोई भारी वजन रखा है । ankle swelling एंकल स्वेलिंग, पैर में पूरी सूजन आ जाती है और खासकर घुटने पर ज्यादा सूजन होती है।

मसल क्राइम्प muscle cramps- पैरों की पिंडलियों में पिंडलियों के स्नायु में खिंचाव आ जाता है। वह दुखने लगते हैं । चलने पर ज्यादा दुखते हैं । थोड़ा चलते ही वह दुखने लगते हैं और आपको बैठना पड़ता है। यानी रुक रुक कर ही चलना पड़ता है। कंटीन्यूअस नहीं चल सकते।

Varicose veins causes in hindi । वैरिकोज वेन्स के कारण ।

वेरीकोस वेंस का सबसे महत्वपूर्ण कारण है हेरेडिटरी heredity । यानी अनुवांशिक । यह बीमारी लेडीस में बहुत ही ज्यादा पाई जाती है। जेंट्स के हिसाब से। जैसे कि दादी मां से मां को होगी, मां से पोती को होगी , उसकी बेटी को होगी । ऐसा फैमिलीज में यह बीमारी चलती रहती है।

प्रेगनेंसी में ऐसे होने के चांसेस होते हैं। अगर कोई ज्यादा obeys पर्सन हो , वजन बहुत ही ज्यादा हो, तब ऐसा हो सकता है। कुछ लोगों में पैरों की इंजरी के बाद वेरीकोस वेंस की समस्या आती है। जो लोग ज्यादा दारू पीते हैं, बहुत ही ज्यादा ड्रिंक करते हैं। उनमें नसें veins कमजोर हो जाती है और ऐसा होता है।

जिन लोगों का जॉब बहुत देर तक खड़े रहने का होता है। जैसे कि कंडक्टर हो , टेलर हो, नाई हो, सिक्योरिटी गार्ड हो । इन लोगों को बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहने से ऊपर तक ब्लड सप्लाई नहीं हो जाता । और vericose veins होती है।

varicose veins treatment in hindi । spider veins treatment in hindi

वेरीकोस वेंस की ट्रीटमेंट दो प्रकार की होती है । पहले कौनसर्विटीव ट्रीटमेंट और दूसरी सर्जिकल ट्रीटमेंट। conservative treatment में कंजरवेटिव ट्रीटमेंट में leg elevation, compression stockings कंप्रेशन स्टॉकिंग्स एंड, crepe bandageक्रेप बैंडेज आता है।

varicose veins home treatment in hindi

Leg elevation मतलब रात को सोते समय आपको पैरों के नीचे तकिया लेकर सोना पड़ेगा। इससे पैर बॉडी लेवल से ऊपर आ जाते हैं और पूरा ब्लड नीचे आ जाता है। इलास्टिक स्टॉकिंग्स में पैरों पर स्टॉकिंग्स पहनने के होते हैं जो जांघो तक आते हैं। सॉक्स जैसे हम पहनते हैं वैसे ही वह होते हैं। वह पैरों के ऊपर दबाव बनाते हैं और नसों को सपोर्ट करते हैं।

कुछ डॉक्टर 6 इंच के क्रेप बैंडेज देते हैं। जो दोनों पैरों को घुटने से लेकर जांघो तक लपेटना होता है । वह भी नसों को सपोर्ट देने का काम करते हैं। इससे वेरीकोस वेंस कम हो जाती हैं।

varicose veins surgical treatment in hindi

ट्रिपिंग stripping- इसमे में क्या किया जाता है कि, sephanous vein सफेनस व्हेन होती है, जो पैरों की सबसे बड़ी vein होती है। सफेनस वेंन पैरों से घुटनों से लेकर ऊपर तक ब्लड का वहन करती है। सबसे बड़ी वेन होती है। ट्रिपिंग में saphanous vein को पूरी तरह से निकाल दिया जाता है। जो ब्लड होता है वह दूसरी छोटे-छोटे व्हेन से बहने लगता है।

एम्बुलेटरी फैबेकटोमी ambulatory phlebotomy, इसमें जो नसें होती है उसे हर 10 सेंटीमीटर के अंतराल से कट किया जाता है । यानी हर 10 सेंटीमीटर के बाद 2 से 3 सेंटीमीटर का टुकड़ा निकाल लिया जाता है । और बचा हुआ भाग जोड़ दिया जाता है। इससे क्या होता है कि वह vein straight हो जाती है और सूजन कम होती है।

Sclerotherapy- इसमें स्क्लेरोसिंग एजेंट नसों में नीडल के द्वारा डाला जाता है। सिरिंज में स्क्लेरोसिंग एजेंट लेकर हर 5 से 6 सेंटीमीटर अंतर के बाद उसे नसों में इंजेक्ट किया जाता है। इससे vein shrink होती है और सूजन भी कम होती है।

इंट्रावेनस थर्मल ऑब्लेशन- intravenous thermal oblation- इसमें नसों के अंदर हीट पैदा की जाती है और हीट की वजह से नसें छोटी हो जाती है । straight स्ट्रेट हो जाती है और नसों को ताकत होती है । और वह कठिन हो जाती है। ITO , thermal oblation के तीन प्रकार होते हैं । पहला हे लेजर laser treatment, दूसरा radio active agent रेडियो एक्टिव फ्रीक्वेंसी और तीसरा है स्टीम steam। यह तीनों भी नसों के अंदर हीट पैदा करते हैं।

Final conclusion

फाइनल कन्फ्यूजन की बारी है । जब वेरीकोस वेंस की शुरुआत हुई होती है या फिर होने को होती है, तब conservative treatment सबसे बेस्ट है । इलास्टिक स्टॉकिंग्स, क्रेप बैंडेज और लेग ईलेवेशन से यह ठीक हो जाएगा। कंजरवेटिव ट्रीटमेंट आपको 3 महीने तक लगातार करनी होगी ।

अगर आप मोटे हो तो आपको मोटापा कम करना पड़ेगा। अगर आप दारु पीते हो तो आपको दारु पूरी तरह से बंद करनी पड़ेगी । अगर आपका स्टैंडिंग जाॅब हो, खड़े रहकर जॉब करना पड़ता है, तो आपको जॉब तुरंत ही चेंज करना पड़ेगा।

अगर वेरीकोस वेंस की समस्या बहुत दिनों से है। बहुत महीनों से है और बहुत ही ज्यादा मोटी है वेंस । तो आपके लिए सबसे बेस्ट है स्टीम थर्मल ऑब्लेशन steat thermal oblation is best। यह सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट है यह सेफ है और सबसे कारगर भी है। इसे बहुत सालों तक आराम मिलता है और इसका रिलैप्स रेट भी कम है।

दूसरे सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट है sclerotherapy । यह भी सेफ, है इफेक्टिव है, पर इससे 2 से 3 साल तक ही रिजल्ट आता है। अगर आप पथ फॉलो करेंगे तब इसका ड्यूरेशन ऑफ एक्शन बढ़ सकता है।

लेकिन जो ऊपर के दोनों से अगर आपको फर्क नहीं पड़ा तो, लेजर ट्रीटमेंट और रेडियोएक्टिव थेरेपी भी आप यूज कर सकते हैं । वह भी ठीक-ठाक है। लेकिन जो दूसरे ट्रीटमेंट है यानी स्ट्रिपिंग और एम्बुलेटरी phlebotomy यह आपको नहीं करनी है । क्योंकि इसके साइड इफेक्ट भी बहुत ही ज्यादा है और इसे करने के बाद कॉम्प्लिकेशंस होने की संभावना भी बहुत ही ज्यादा बढ़ती है। और इसका ड्यूरेशन ऑफ एक्शन भी कम है।

Varicose veins treatment in hindi explained. Diabetes insipidus in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *