Pet dard

Pet dard

Pet dard – पेट दर्द ‘ पेट में दुख ना बहुत ही आम बात है । पेट में दुखने के बहुत सारे कारण होते हैं।  एसिडिटी से लेकर अपेंडिक्स तक और यूरिन इन्फेक्शन से लेकर किडनी स्टोन तक।  लेकिन इन सब में एक बात खास होती है पेट दुखने की कौन सी भी वजह हो लेकिन हर एक वजह की एक खास जगह होती है। इसका मतलब है कि पेट के पूरे 9 भाग होते हैं और किस हिस्से में पेट दुख रहा है उसे डॉक्टर अंदाजा लगाते हैं कि आपको बीमारी कौन सी होगी।

Read this post in English

तो आज मैं आपको यहीं बताऊंगा कि , आपके पेट में किस जगह दुख रहा है इससे आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको बीमारी कौन सी होगी।
 

पेट दर्द के भाग। pet dard ke prakar ।

9 Quadrants of abdomen 

 
पेट के कुल 9 हिस्से होते हैं । right hypochondrium राइट हाइपोकांड्रियम,  left hypochondrium लेफ्ट हाइपोकांड्रियम, epigastrium  ईपी गैस्ट्रिक , umbilical region अंबिलिकल रीजन , right lumbar region राइट लंबर रीजन , left lumbar region लेफ्ट  लंबर रीजन , right iliac fossa , left iliac fossa, hypogastrium हायपोगॅस्ट्रियम।
 
राइट हाइपोकांड्रियम – यानी राइट साइड का ऊपर का हिस्सा । इधर अगर दुख रहा हो तो उसका कारण लीवर सिरोसिस, यानी लिवर खराब होना पहला और महत्वपूर्ण कारण है। दूसरा कारण है gall stones।  यानी पित्ताशय और पित्त  वहन करने वाली जो नलिका होती है । उसमें अगर कंकड़ यानी स्टोन हो जाए तो। और इसका तीसरा कारण है कि पेनक्रिएटाइटिस pancreatitis। पैंक्रियास का नाम का जो शरीर का ऑर्गन होता है उसे इंफेक्शन हो जाता है।
 
एपी गैस्ट्रिक रीजन – यानी पेट के बीच में का ऊपर का हिस्सा । इधर दुखने का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है एसिडिटी । एसिडिटी अगर बहुत ही ज्यादा हो जाए तभी दर्द होता है।  इसके बाद अपचन , गैस , खट्टी ढकार आना यह भी इसका कारण होता है।
 
लिफ्ट हाइपोकांड्रियम – लेफ्ट साइड का ऊपर का हिस्सा। इधर दुखने का सिर्फ एक ही कारण होता है। वह है कि गैस्ट्रिक अल्सर ulcer । कुछ लोग इसे स्टमक अल्सर भी बोलते हैं। पेट को अंदर से बढ़ी हुई एसिडिटी के कारण जख्म हो जाता है उसे अल्सर कहते हैं।
 
राइट लंबर रीजन – राइट साइड का बीच का हिस्सा।  इसका पहला कारण होता है कि राइट साइड के किडनी में स्टोन होता है। या फिर किडनी का इंफेक्शन हो जाता है।
 
अंबिलिकल रीजन-  यानी नाभि के आजू-बाजू का हिस्सा । इधर दुखने का सबसे पहला महत्वपूर्ण कारण होता है कि पेट के कीड़े, worm infection । दूसरा महत्वपूर्ण कारण है कि स्मॉल कोलाइटिस colitis of small intestine । यानी छोटी आंतों का इन्फेक्शन।
 
लेफ्ट लंबार रीजन – लेफ्ट साइड का बीच का हिस्सा है । इसमें अगर दुख रहा हो तो पहला कारण होता है कि लेफ्ट साइड का किडनी स्टोन । किडनी में कंकड़ हो जाना । और दूसरा कारण है कि कोलाइटिस ऑफ लार्ज बॉवेल । यानी बड़ी आंतों का इन्फेक्शन large intestine colitis ।
 
राइट इलियाक फोसा- राइट साइड का नीचे का हिस्सा।  इसमें सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है अपेंडिसाइटिस appendix।  जो बहुत ही फेमस है।  बहुत लोगों को पता है ।  दूसरा है inguanal hernia इंगुइनल हर्निया राइट साइड का इंगुइनल हर्निया।  हर्निया यानी सूजन आ जाती है बलून के माफिक सूजन आ जाती है।
 
हाइपोगैस्ट्रिक रीजन – यानी बीच का नीचे का हिस्सा। नाभि के नीचे का हिस्सा।  इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है कि यूरिन इन्फेक्शन।  uti  यूटीआई पेशाब में जलन होना। पेशाब को बार-बार होना । दुसरा कारण है cystitis, सिस्टाइटिस यानी ब्लैडर स्टोन।
 
लेफ्ट  इलियाक फोसा-  लेफ्ट साइड का निचे का हिस्सा।  इसके दो कारण होते हैं । पहला right sides inguanal hernia, राइट साइडेड इंगुइनल हर्निया । दूसरा है fistula । इसे भागेंद्र भी कहा जाता है।
 
Stay fit stay healthy । pet dard – पेट दर्द,  sites and possible diseases ।

sir dard ki dawa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *