Pulse oximeter in hindi
पल्स ऑक्सीमीटर इन हिंदी – pulse oximeter in hindi-
इस कोरोना काले में हमारे घर में दो इंस्ट्रूमेंट होना बहुत ही आवश्यक है। पहला है पल्स ऑक्सीमीटर और दूसरा है थर्मल स्कैनर । कॉन्टैक्टलेस इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर।
इस आर्टिकल में सिर्फ हम पल्स ऑक्सीमीटर की ही बात करेंगे।
बहुत सारे लोगों ने पल्स ऑक्सीमीटर घर पर लिया हुआ है। कुछ लोग लेने की फिराक में है । कुछ लोगों को इसका यूज पता है। इसके readings पता है। पर बहुुत सारे लोगो को इसका यूज कैसे करते हैं उसका उपयोग क्या है पता नहीं है।
तो अब हम पल्स ऑक्सीमीटर कौन सी उंगली में इस्तेमाल करना चाहिए? उसमें रीडिंग कौन-कौन सी होती है? उसमें नॉर्मल रीडिंग्स कौन-कौन सी है pulse oximeter normal readings in hindi और कब हमें कोरोना की टेस्ट करवा लेनी चाहिए? यह देखेंगे। read this post in English
Pulse oximeter readings in hindi
पहला है spo2 परसेंटेज , इसका मतलब है हमारे ब्लड में ऑक्सीजन का परसेंटेज कितना होता है। दूसरा है PR rate, यानी पल्स रेट हर्ट रेट। इसका मतलब है 1 मिनट में हार्ड कितनी बार पंप करता है या, बीट करता है।
तीसरा है पी आई (PI) परफ्ययूजन इंडेक्स। perfusion index 1 रेशों है। जब हमारा हार्टबीट होता है तब धमनियों में कितना ब्लड होता है उसको डिवाइड करते हैं, किससे? जब हमारा हार्टबीट नहीं होता तब हमारे धमनियों में जो ब्लड फ्लो होता है उसेसे। और जो निकल कर आता है उसे perfusion इंडेक्स कहते हैं।
Pulse oximeter normal ranges in hindi
अब हम सबके नॉर्मल values देखेंगे, spo2 परसेंटेज की नॉरमल वैल्यू है 94-100। पल्स रेट नॉरमल वैल्यू 60 – 100। कभी-कभी 100 से ऊपर चला जाता है। PI इंडेक्स की नार्मल वैल्यू है पॉइंट 2 से लेकर 20 तक। इसका हमें कोई खास उपयोग नहीं है लेकिन जब इसकी वैल्यू एक से लेकर दस तक होती है, तब पल्स ऑक्सीमीटर spo2 और पल्स रेट अच्छी तरह से दिखा सकता है।
कोरोना टेस्ट कब करनी चाहिए
अब बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आता है कि, हमें कोरोना की टेस्टिंग कब करनी चाहिए? पल्स ऑक्सीमीटर हमें यह बताता है। जब हमारा spo2 लेवल 93 या उससे नीचे आ जाता है मानो 88 या 70। तब हमें टेस्ट करनी चाहिए।
जब हमारा पल्स रेट 120 से ऊपर चला जाता है तो हमें कोरोनावायरस की टेस्ट करनी चाहिए। Resting tachycardia एक कोरोना का महत्वपूर्ण लक्षण है। resting tachycardia जब हम कुछ काम नहीं कर रहे होते बैठे हुए होते है, सोए हुए होते है। तब हमारा हार्टबीट 120 के ऊपर चला जाता है। बहुत सारे पेशेंट में ऐसा होता है कि नार्मल पल्स रेट 130 – 130 तक चला जाता है। उनका ऑक्सीजन लेवल होता है लेकिन पल्स रेट बड़ी हुई होती है यह भी कोरोनावायरस व पूर्व लक्षण है।
Blood donation benefits in hindi । Stay fit stay healthy ।